21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Crime: फसल का सौदा करने से इंकार करने पर किसान का अपहरण

पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर आरोपियों को किया गिरफ्तार

less than 1 minute read
Google source verification
crime_photo_.jpg

छिंदवाड़ा. मोहखेड़ थाना क्षेत्र में एक किसान का फसल का सौदा करने से इंकार करने पर अपहरण कर लिया गया। आरोपी पूरी रात पीडि़त को कार में बैठाकर घुमाते रहे। खाते से दस हजार रुपए भी ट्रांसफर कर लिए और किसान को छोडकऱ फरार हो गए। पीडि़त ने थाने पहुंचकर पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार कुकड़ा केरार में किसान अनिल अमरेते(40) रहता है। किसान ने पुलिस को बताया कि उसने बैतूल निवासी मंगेश पिता सुखदेव झोड़ एवं मोबिन पिता मो. अली और पांढुर्ना निवासी मंगेश पिता गोकुल रामपुरे से खेत में लगी मटर की फसल का सौदा किया था। आरोपियों ने सौदे के अनुसार तय की गई रकम किसान को नहीं दी थी। इसलिए किसान ने सौदा कैंसिल कर दिया। बीती रात आरोपियों ने किसान को फोन करके मोहखेड़ थाना क्षेत्र के लिंगा बाइपास पर बुलाया। इसके बाद आरोपियों ने किसान को अगवा कर लिया और कार में बैठाकर घुमाते रहे। आरोपियों ने पीडि़त के मोबाइल फोन से 10 हजार रुपए अपने खाते में ट्रांसफर भी कर लिए। आरोपियों की चंगुल से छूटने के बाद किसान मोहखेड़ थाना पहुंचा और उसने आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। थाना प्रभारी महेन्द्र भगत ने बताया कि आरोपियों को हिरासत में लेकर बुधवार को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उन्हें भेज दिया गया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से दो कार भी जब्त की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।