
,,
छिंदवाड़ा/ जिले के ग्रामीण क्षेत्र में आंधी-तूफान के साथ बारिश से लोगों को काफी नुकसान हुआ है। इस बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है।
खमारपानी. विकासखड बिछुआ के ग्राम खमारपानी और इसके अन्तर्गत आने वाले गांवों में बुधवार को तेज आंधी तूफान साथ झमाझम बारिश हुई। खमारपानी में स्टेट हाइवे का निर्माण कुछ दिनों पहले ही हुआ है रोड के किनारे नाली न होने के कारण पहली ही बारिश में ही लोगों घरों में पानी भर गया। वहीं रोड पर भी जगह-जगह पर पानी जमा नजर आया।
जानकारी अनुसार खमारपानी अन्तर्गत ग्राम देवरी में तेज तूफान के से एक बड़ा सा पेड बिजली के तार पर गिर गया जिससे तीन-चार विद्युत पोल प्रभावित हु और विद्युत सप्लाई पूरी तरह बंद हो गई। इसकी सूचना विद्युत कार्यालय में दी गई।
मकान की छत उड़ी
पारडसिंगा. बुधवार को अचानक आए आंधी तूफान से ग्राम गोंडीवाडोना मकानों की छत उड़ गई। जानकारी के अनुसार संगीता बाई कवडेती, नामदेव मोडघरें, ईश्वर शेंड, रामभाऊ उईके , रेखा शेंडे, शिवराम धोत्रे, रेखा शेंडे के मकानों की छत तेज आंधी से उडकऱ दूसरे के मकानों पर जा गिरी । जिससे दूसरे मकानों को भी क्षति हुई है।
डेढ़ घंटे तक हुई बारिश
मुंगनापार. मोहगांव के ग्राम मुंगनापार में एक बार फिर तेज बारिश हुई। बाशि से किसानों के खेत से पानी भर गया और वहीं खेतों से मिट्टी बह गई इससे कुछ किसानों को नुकसान हुआ है। क्षेत्र में करीबन डेढ़ घंटे बारिश हुई जिससे कई किसानों के चेहरों पर खुशी दिखाई दी। अब उन्हें अच्छे मानसून की आस है।
Published on:
11 Jun 2020 05:29 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
