8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Agriculture: चौरई-पांढुर्ना के सबसे ज्यादा किसानों का ऋण माफ

फसल ऋण माफी योजना

less than 1 minute read
Google source verification
Kisan

Kisan

छिंदवाड़ा. जय किसान फसल ऋण माफी योजना में जिले किसानों दो चरणों का लाभ मिल चुका है। इन दो चरणों में जिले के 75 हजार से ज्यादा किसानों का ऋण माफ हो चुका है। जिले के 11 विकासखंडों के किसानों में सबसे ज्यादा फायदा लेने वाले किसान चौरई और पांढुर्ना विकासखंड के हैं। चौरई के 11 हजार 800 और पांढुर्ना के 12 हजार 300 से ज्यादा किसानों का ऋण माफ हुआ है। जिले में सबसे कम 2 हजार 300 किसान जुन्नारदेव के हैं जो ऋण माफी के दायरे में आए हैं। गौरतलब है जिले में 50 हजार से 1 लाख रुपए तक ऋण लेने वाले किसानों और कालातीत खातेदार किसानों का ऋण माफ करने के लिए सरकार ने विशेष योजना बनाई थी। जिले में पहले दो चरणों में किसानों पर चढ़ा 259 करोड़ 91 लाख रुपए का कर्ज सरकार ने माफ किया है। पहले चरण में 155 करोड़ और दूसरे चरण में 104 करोड 91 लाख रुपए माफ किए गए। पहले चरण में 50 हजार रुपए तक के 57 हजार 541 किसान और दूसरे चरण में 17 हजार 165 किसानों का ऋण माफ हो चुका है। जिले में अभी भी 57 हजार से ज्यादा किसान बचे हैं तो तीसरे और चौथे चरण में अपनी ऋण माफी के इंतजार में हैं।
अब तक विकासखंडवार लाभांवित किसान
विकासखंडवार देखें तो अब तक छिंदवाडा के 6089,मोहखेड़ के 6498,चौरई के 11866,अमरवाड़ा के 7420,हर्रई के 6568,तामिया के3972,जुन्नारदेव के 2365,सौंसर के 7100,पांढुर्ना के12300और बिछुआ के4611 किसानों के ऋण माफ हो चुके हैं।