
Demand: अभाविप ने मुख्यमंत्री से की यह मांग, कलेक्टर को दिया ज्ञापन
छिंदवाड़ा. छिंदवाड़ा विश्वविद्यालय का नाम अमर बलिदानी क्रांतिकारी राजा शंकर शाह के नाम पर करने की मांग अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने करते हुए गुरुवार को मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। जिला संयोजक इंद्रजीत पटेल ने बताया कि शैक्षणिक संस्थानों का नाम हमारे इन्हीं वीर क्रंतिकारियों के नाम पर होने से युवाओं के मन में अपनी मातृभूमि के लिए त्याग और समर्पण की भावनाक प्रस्फुटन होगा। राजा शंकर शाह ने अपने पुत्र के साथ अपने प्राणों का बलिदान दिया। अभाविप मुख्यमंत्री यह मांग करती है कि छिंदवाड़ा विश्वविद्यालय का नाम अमर बलिदानी के नाम से रख कर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करें। ज्ञापन सौंपने के दौरान जिला संयोजक इंद्रजीत पटेल भाग, संयोजक उज्जवल पटेल, जिला संगठन मंत्री देवेंद्र पालिका, जिला सदस्यता प्रभारी मनोज गौतम सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।
गल्र्स कॉलेज में ओजोन दिवस पर लिया संकल्प
राजमाता सिंधिया गल्र्स कॉलेज में राष्ट्रीय हरित कोर ईको क्लब द्वारा गुरुवार को प्राचार्य डॉ. कामना वर्मा के मार्गदर्शन में विश्व ओजोन दिवस मनाया गया। इस अवसर प्राचार्य ने सभी को हरित शपथ दिलवाई एवं पर्यावरण को स्वच्छ एवं सुरक्षित रखने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर डॉ. मीना जैन, डॉ. उषा भारती सहित अन्य ने ओजोन परत के क्षय पर चिंता व्यक्त करते हुए उसे संरक्षित करने के उपाय बताए तथा अधिक से अधिक पौधरोपण करने एवं स्वच्छता का पालन करने की सलाह दी।
Published on:
17 Sept 2021 12:35 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
