
देवा हो देवा... गणपति देवा...
छिंदवाड़ा. बिछुआ. गणेशोत्सव के अवसरपर खमरा के पुराना बाजार चौक में बादशाह गणेशोत्सव समिति के देवी जागरण का आयोजन किया गया। देवी जागरण रात्रि 10 बजे से शुरू हुआ। जागरण में प्रसिध्द गायिका पूजा गोल्हानी, गायक नंदू ताम्रकार एवं साथियों ने प्रस्तुति दी । भजनों में देवा हो देवा... बलियों के बलि बंजरग बलि.. मेरे भारत का बच्चा-बच्चा जय श्रीराम बोलेगा आदि भजनों की प्रस्तुति विशेष आकर्षण का केंद्र रही। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे जो गौरी गणेश के भजनों पर झूमें उठे। कार्यकम में प्रमुख रूप से विधायक सुजीत चौधरी, पांढुर्णा विधायक निलेश उइके, युवक कांग्रेस विस अध्यक्ष अंकित पांडे, शिवराम चौरसिया, डॉ.एमसी जैन, रामकुमार चौरसिया, मेघराज पटेल, टीआई प्रीतम सिंह तिलगाम, एएसआई एलपी गुप्ता, उमेश साहू, बलजीत चौहान, सतीश नागवंशी सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। श्रद्धालुओं ने दस दिनो तक भगवान गणेश की स्थापना के बाद घरों में पूजन हवन कराया और भोजन के रूप में महाप्रसाद का वितरण किया। बुधवार से विघ्नहर्ता को विदाई देने का सिलसिला प्रारंभ हुआ ग्राम लाघा में सभी घरों में स्थापित गणेश प्रतिमाएं एक साथ होकर गाजे-बाजे के साथ ग्राम में भ्रमण करने के बाद श्रद्धालुओं ने बप्पा मोरिया की धुन पर गीत गाते हुए खुशियों के साथ विसर्जन करने ले गए जहां जहां प्रतिमा का विसर्जन किया।
Published on:
12 Sept 2019 11:03 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
