31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देरी से मजदूरी मिलने के कारण मनरेगा से मोहभंग

ग्राम पंचायत डुंगरिया में मनरेगा की मजदूरी के भुगतान में देरी से लोग काम पर नहीं आ रहे । इसकी बजाय वे दूसरी जगह काम पर जा रहे हैं। जहां उन्हें हाथों हाथ भुगतान मिल रहा है। सरपंच ने बताया कि 2, 67000 रुपए की लागत से खेत तालाब का निर्माण कराया जा रहा है। मजदूर कम आ रहे हैं क्योंकि पांच हफ्तों से मजदूरी का भुगतान नहीं हुआ है।

less than 1 minute read
Google source verification
manegra.jpg

Disillusioned with MNREGA due to delayed wages

छिन्दवाड़ा/डुंगरिया. ग्राम पंचायत डुंगरिया में मनरेगा की मजदूरी के भुगतान में देरी से लोग काम पर नहीं आ रहे । इसकी बजाय वे दूसरी जगह काम पर जा रहे हैं। जहां उन्हें हाथों हाथ भुगतान मिल रहा है। यहां के वार्ड 14 में ग्राम पंचायत द्वारा मनरेगा के तहत गजल सिंह राजपूत के खेत में तालाब का कार्य कराया जा रहा है। सरपंच ने बताया कि 2, 67000 रुपए की लागत से खेत तालाब का निर्माण कराया जा रहा है। मजदूर कम आ रहे हैं क्योंकि पांच हफ्तों से मजदूरी का भुगतान नहीं हुआ है।आनलाइन भुगतान होता है। अब यहां १५ मजदूर काम कर रहे हैं। पहले 60 से 70 मजदूर काम करते थे, लेकिन भुगतान नहीं मिलने के कारण मजदूर बाहर काम करने चले जाते हैं । ताकि उनका रोजाना गुजर बसर हो सके।युवाओं ने पश्चिमी न्यूटन के मोक्षधाम की सफ ाई की। युवाओं ने परिसर में झाड़ू लगाकर झाडिय़ों व घास को साफ किया।अव्यवस्थित बेंचों को व्यवस्थित तरीके से रखा गया। मोक्षधाम स्थल पर बिजली और पीने के पानी की व्यवस्था कराने का निर्णय लिया गया। अखलेश डेहरिया, दिनेश वर्मा, दीपराज यादव,
बंटी नाथ, राहुल सराठी, अभिलाष बुनकर, रितुराज यादव, मदन सहित सदस्यों ने श्रमदान किया। पनारा में चौसठ योगिनी काली मंदिर में पीएचसी ठेकेदार द्वारा पानी की टंकी निर्माण कार्य कराया जा रहा था। ग्रामीणों ने बताया टंकी का काम कई महीने से रुका पड़ा है। हनुमान मंदिर के सामने गोंडी बस्ती रोड पर नल जल योजना के तहत जेसीबी द्वारा खुदाई की गई थी, लेकिन ठेकेदार ने खोदी गई सडक़ को पूरी तरह भरा नहीं गया है। जिससे लोगों को परेशानी हो रही है। यहां के निवासी विनोद गुड्डा ने बताया ठेकेदार की लापरवाही का खमियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है।