scriptDistrict Hospital: 120 सीसीटीवी कैमरों में से 30 बंद अतिरिक्त 30 और लगेंगे, जरूरत 200 की | Patrika News
छिंदवाड़ा

District Hospital: 120 सीसीटीवी कैमरों में से 30 बंद अतिरिक्त 30 और लगेंगे, जरूरत 200 की

– मेडिकल कॉलेज प्रबंधन तीन चरणों में कर रहा है मॉनिटरिंग
– परेशानी की एक वजह यह भी: कर्मचारियों में तकनीकी जानकारी की कमी

छिंदवाड़ाSep 15, 2024 / 05:40 pm

prabha shankar

District Hospital

District Hospital CCTV

प्रशासनिक अधिकारी लगातार जिला अस्पताल का निरीक्षण करने जिला अस्पताल पहुंच रहे हैं। इस दौरान उन्हें खामियां मिल रही हैं जिसे दुरुस्त करने जिला अस्पताल व मेडिकल कॉलेज प्रबंधन लेटलतीफी कर रहा है। शनिवार को भी जिला अस्पताल के सीसीटीवी कंट्रोल रूम में 120 सीसीटीवी कैमरों में से 30 बंद मिले। डिप्टी कलेक्टर आरके मेहरा ने गुरुवार की रात को निरीक्षण किया। इस दौरान लिफ्ट व सीसीटीवी कैमरे बंद मिले। मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने इन बंद कैमरों को शुरू करने की कवायद के साथ ही तीस स्थानों पर नए सीसीटीवी कैमरे लगाने की कार्ययोजना बनाई है। हालांकि परिसर के हिसाब से 200 सीसीटीवी की दरकार है। वर्तमान में वार्ड के अंदर व जिला अस्पताल के पीछे मरच्यूरी की ओर के सीसीटीवी कैमरे की आवश्यकता महसूस की जा रही है। सुरक्षा को लेकर जब प्रशासन जागा व निरीक्षण किया तो इस दौरान सीसीटीवी कंट्रोल रूम में ताला मिला था। अब वहां तीन शिफ्ट में कर्मचारी तैनात किए गए हैं।

जेल वार्ड से कैदी भागने व चोरी की घटना

पूर्व में जिला अस्पताल की नई इमारत में इमरजेंसी कक्ष के समीप बने जेल वार्ड से उपचार के लिए भर्ती कराया गया विचाराधीन कैदी भाग गया था। इस घटना के बाद मरच्यूरी की तरफ के सीसीटीवी खंगाले गए, तो वे बंद मिले। इसके साथ ही गेट नंबर एक से वाहन चोरी, मोबाइल व मरीजों के सामान चोरी की घटना भी सीसीटीवी के अभाव में नहीं खुल पाई थी।

लगातार मॉनिटरिंग की आवश्यकता

सीसीटीवी कंट्रोल रूम खुल गया है। वहां पर कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगाई गई, लेकिन इतने भर से सुरक्षा में कोई सुधार होता नहीं नजर आ रहा है। तैनात कर्मचारियों में सीसीटीवी कैमरों को लेकर तकनीकी ज्ञान की कमी है। वहां पर ड्यूटी करने वाले कर्मचारी सिर्फ रूम खोलकर बैठ भर रहे हैं। वह किसी भी तरह की गतिविधि खासकर रात्रि में उस ओर ध्यान नहीं देते हैं। कंट्रोल रूम में सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग हो रही है या नहीं इन्हें इसकी जानकारी भी नहीं है।

जिला अस्पताल में बने सीसीटीवी कंट्रोल रूम में तीन शिफ्ट में कर्मचारी कार्य कर रहे हैं। 120 सीसीटीवी कैमरों से जो बंद नजर आ रहे हैं उनके आसपास दूसरे सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। इसके साथ ही तीस नए सीसीटीवी कैमरे लगाने की कार्ययोजना बनाई गई है।
विपिन जैन, सुपरीटेंडेंट, मेडिकल कॉलेज, छिंदवाड़ा

Hindi News / Chhindwara / District Hospital: 120 सीसीटीवी कैमरों में से 30 बंद अतिरिक्त 30 और लगेंगे, जरूरत 200 की

ट्रेंडिंग वीडियो