जेल वार्ड से कैदी भागने व चोरी की घटना
पूर्व में जिला अस्पताल की नई इमारत में इमरजेंसी कक्ष के समीप बने जेल वार्ड से उपचार के लिए भर्ती कराया गया विचाराधीन कैदी भाग गया था। इस घटना के बाद मरच्यूरी की तरफ के सीसीटीवी खंगाले गए, तो वे बंद मिले। इसके साथ ही गेट नंबर एक से वाहन चोरी, मोबाइल व मरीजों के सामान चोरी की घटना भी सीसीटीवी के अभाव में नहीं खुल पाई थी।लगातार मॉनिटरिंग की आवश्यकता
सीसीटीवी कंट्रोल रूम खुल गया है। वहां पर कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगाई गई, लेकिन इतने भर से सुरक्षा में कोई सुधार होता नहीं नजर आ रहा है। तैनात कर्मचारियों में सीसीटीवी कैमरों को लेकर तकनीकी ज्ञान की कमी है। वहां पर ड्यूटी करने वाले कर्मचारी सिर्फ रूम खोलकर बैठ भर रहे हैं। वह किसी भी तरह की गतिविधि खासकर रात्रि में उस ओर ध्यान नहीं देते हैं। कंट्रोल रूम में सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग हो रही है या नहीं इन्हें इसकी जानकारी भी नहीं है।जिला अस्पताल में बने सीसीटीवी कंट्रोल रूम में तीन शिफ्ट में कर्मचारी कार्य कर रहे हैं। 120 सीसीटीवी कैमरों से जो बंद नजर आ रहे हैं उनके आसपास दूसरे सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। इसके साथ ही तीस नए सीसीटीवी कैमरे लगाने की कार्ययोजना बनाई गई है।
विपिन जैन, सुपरीटेंडेंट, मेडिकल कॉलेज, छिंदवाड़ा