16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Meeting: वार्षिक स्नेह सम्मेलन में सांस्कृतिक प्रस्तुति से मोहा मन

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने किया आयोजन

less than 1 minute read
Google source verification
Meeting: वार्षिक स्नेह सम्मेलन में सांस्कृतिक प्रस्तुति से मोहा मन

Meeting: वार्षिक स्नेह सम्मेलन में सांस्कृतिक प्रस्तुति से मोहा मन

छिंदवाड़ा. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन जिला इकाई ने वार्षिक पारिवारिक स्नेह सम्मेलन का आयोजन शांतिनाथ लॉन में किया। अध्यक्ष डॉ. सुशील दुबे ने बताया कि सम्मेलन में जिले के चिकित्सकों एवं उनके परिवार के सदस्यों ने रंगारंग सांस्कृतिककार्यक्रम की प्रस्तुति दी। शुभारंभ सरस्वती वंदना से हुआ। इसके पश्चात डॉ. घनश्याम दुबे, डॉ. कंचन दुबे, डॉ. श्वेता ठाकुर सहित अन्य डॉक्टरों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर मन मोह लिया। पारिवारिक सदस्यों ने भी गाने, डांस, चुटकुले, कपल डांस, कैट वॉक आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किया। अध्यक्ष ने बताया कि पिछले दो सालों से कोरोना के कारण चिकित्सक 24 घंटे मानवता की सेवा में लगे हुए थे। खुद के लिए और न ही परिवार को समय दे पा रहे थे। मरीजों की सेवा करने के पहले उनका भी स्वस्थ्य रहता आवश्यक हो जाता है। उसी तारतम्य में आयोजन हुआ। संचालन डॉ. अल्पना शुक्ला, डॉ. पीके श्रीवास्तव, डॉ. कंचन दुबे ने किया। कार्यक्रम में डॉ. जेएस गोंगिया, डॉ. डीसी चौरसिया सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।

दिल्ली के डांस ग्रुप ने प्रस्तुति से मोहा मन
छिंदवाड़ा. पंजाबी सिख समाज ने रविवार को लोहड़ी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस अवसर पर पूजा शिवि लॉन में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। शुभारंभ गुरु की अरदास एवं समाज के वरिष्ठ लोगों के हस्ते लोहड़ी प्रज्ज्वलन से किया गया। इसके पश्चात पंजाबी समाज अध्यक्ष संजय कपूर ने सभी का स्वागत किया और आगामी कार्यक्रम के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। इसके पश्चात समाज के वरिष्ठ नागरिकों का शाल, श्रीफल से सम्मान किया गया। दिल्ली से आए डांस ग्रुप ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। मंच संचालन अर्शदीप कौर बेदी, चितपाल सिंह अज्जी ने किया। अंत में सचिव जितिन बेदी ने आभार व्यक्त किया।