26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दर्दनाक हादसा: 5 महिलाओं को कुचलता हुआ गुजर गया बाइक सवार शराबी, 1 की मौत 2 गंभीर

तेज रफ्तार शराबी बाइक सवार ने पांच महिलाओं को कुचल दिया। घटना में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हैं।

2 min read
Google source verification
News

दर्दनाक हादसा: 5 महिलाओं को कुचलता हुआ गुजर गया बाइक सवार शराबी, 1 की मौत 2 गंभीर

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के अंतर्गत आने वाले पांढुर्णा से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। यहां एक तेज रफ्तार शराबी बाइक सवार ने पांच महिलाओं को कुचलते हुए गुजर गया। इस भीषण घटना में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य महिलाएं गंभीर रूप से घायल हुई हैं, जिन्हें इलाज के लिए नागपुर रेफर किया गया है। वहीं, दो अन्य महिलाओं को भी चोटें आई हैं।

बता दें कि, ये दर्दनाक सड़क हादसा जिले के अंतर्गत आने वाले पांढुर्ना के नेशनल हाईवे नंबर 47 पर हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, हादसे का शिकार हुई ग्राम बड़चिचोली की पांच महिलाएं खेत से कपास बीनने के लिए जा रही थीं। इस दौरान आस्था गैस एजेंसी के सामने एक तेज रफ्तार बाइक ने महिलाओं को कुचलते हुए गुजर गया। हादसे में एक महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। वहीं, 2 महिलाओं को गंभीर हालत में नागपुर रेफर किया गया है।

यह भी पढ़ें- रेत के अवैध खनन और परिवहन का ग्राम टैक्स वसूलने गए सरपंच को माफियाओं ने पीटा, वीडियो वायरल


मामले की जांच में जुटी पुलिस

बताया जा रहा है कि, इस भीषण दुर्घटना को अंजाम देने वाला बाइक सवार नशे में धुत था, जिसकी वजह से यहां दर्दनाक हादसा हो गया। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया और मृत महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए छिंदवाड़ा जिला अस्पताल भेजा गया है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

शराब के नशे में धुत दो युवक सड़क पर उड़ा रहे थे 500 - 500 के नोट, वीडियो वायरल