20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Education: आधा दर्जन से अधिक प्राचार्यों का रूकेगा एक माह का वेतन, यह है बड़ी वजह

शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में निर्णय, कई प्राचार्यों को नोटिस

less than 1 minute read
Google source verification
Education: आधा दर्जन से अधिक प्राचार्यों का रूकेगा एक माह का वेतन, यह है बड़ी वजह

Education: आधा दर्जन से अधिक प्राचार्यों का रूकेगा एक माह का वेतन, यह है बड़ी वजह

छिंदवाड़ा. जिला शिक्षा विभाग व जनजातीय कार्य विभाग द्वारा शनिवार को जिला स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी विकासखंड शिक्षा अधिकारी व प्राचार्य मौजूद रहे। अनपुस्थित प्राचार्यों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। साथ ही विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी हर्रई, तामिया प्रकाश कलम्बे, अशरफ अली को भी बैठक से अनुपस्थित होने पर नोटिस जारी किया जाएगा। समीक्षा बैठक के दौरान एमपी टास्क पोर्टल, प्रोफाइल अपडेशन, इंस्पायर अवार्ड, ई स्कूटी वितरण, निशुल्क सायकिल वितरण, अतिथि शिक्षक की नियुक्ति व मानदेय, सेवानिवृत्त शिक्षकों के पेंशन प्रकरण, सीएम हेल्पलाइन, समग्र शिक्षा अभियान की योजना, मतदान केंद्रों की मरम्मत, त्रैमासिक परीक्षा व कार्यरत शिक्षकों के लंबित प्रकरणों पर चर्चा की गई। समीक्षा के दौरान जिन प्राचार्यो द्वारा संतोषजनक कार्य नही किया, उनका माह सितंबर 2023 का वेतन रोके जाने का निर्णय लिया गया। इसमें मरकाहांडी, कलकोटी, परसगांव सर्रा, बम्हनी, सिंधौली, कुर्सीढाना, धुसवानी, बांसखेड़ा, आमला, भुम्मा, बांका नागनपुर, कुंडा के प्राचार्य शामिल हैं। इसके अलावा अन्य प्राचार्यो को कार्य नही करने व पोर्टल पर एंट्री नही करने पर समझाइश दी गई। सभी प्राचार्यो को सीएम हेल्पलाइन में प्राप्त शिकायतों को दो दिवस के भीतर निराकरण किए हेतु निर्देशित किया गया। वहीं अच्छे कार्य करने पर कई बीईओ व प्राचार्यों की सराहना की गई। बैठक में डीईओ जीएस बघेल, उमेश सातनकर सहायक संचालक जनजाति कार्य विभाग, गिरीश शर्मा, प्राचार्य अवधूत काले, भारत सोनी, मनोहर गावंडे सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।