18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

EDUCATION: विवि को मिला मूल्यांकन डाटा, आज 17 हजार छात्रों का जारी होगा रिजल्ट

पूरक परीक्षा दे चुके विद्यार्थियों को मिलेगी राहत, भर सकेंगे परीक्षा फॉर्म

2 min read
Google source verification
First year Documents check in Government college

First year Documents check in Government college

छिंदवाड़ा. राजा शंकर शाह विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग द्वारा बुधवार को स्नातक प्रथम वर्ष के पूरक परीक्षा के रिजल्ट जारी कर दिए जाएंगे। मंगलवार को विश्वविद्यालय को परीक्षार्थियों का मूल्यांकन डाटा मिल गया। बताया जाता है कि विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग ने विभिन्न जिलों में भेजी गई उत्तरपुस्तिकाओं को लेकर जांच पड़ताल की। इसके बाद पता चला कि एक केन्द्र पर उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन हुआ है, लेकिन डाटा विश्वविद्यालय को नहीं गया है। इसके बाद विश्वविद्यालय प्रबंधन ने देर रात उत्तरपुस्तिकाओं के साथ डाटा भी बुला लिया। मंगलवार को पूरे दिन एजेंसी ने रिजल्ट अपलोड किए। बुधवार को हर हाल में पूरक परीक्षा का रिजल्ट देने की तैयारी है। उल्लेखनीय है कि नवंबर माह में विश्वविद्यालय ने स्नातक प्रथम वर्ष की पूरक परीक्षा का आयोजन किया था। परीक्षा में सिवनी, बालाघाट एवं छिंदवाड़ा जिले के कॉलेजों के १७ हजार विद्यार्थी बैठे थे। विश्वविद्यालय ने उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन विभिन्न केन्द्रों पर कराया। कुछ केन्द्रों ने मूल्यांकन डाटा विश्वविद्यालय को भेज दिया और कुछ ने लापरवाही बरती। ऐसे में विश्वविद्यालय के पास सभी परीक्षार्थियों का डाटा नहीं पहुंच पाया। इस वजह से रिजल्ट जारी नहीं किया जा रहा था। वहीं दूसरी तरफ विश्वविद्यालय ने परीक्षाओं की समय-सारणी जारी कर दी और परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि १६ अक्टूबर निर्धारित कर दी थी। पूरक परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों को यह समझ में नहीं आ रहा था कि बिना रिजल्ट के परीक्षा फॉर्म किसका भरें। इस संबंध में मंगलवार को बालाघाट में विद्यार्थियों ने प्रदर्शन भी किया था। मंगलवार को डाटा मिलने के बाद अब बुधवार को रिजल्ट जारी होने की संभावना है।

इसलिए विद्यार्थी परेशान
विश्वविद्यालय द्वारा स्नातक प्रथम वर्ष की पूरक परीक्षा परिणाम जारी करने के बाद जो विद्यार्थी उत्तीर्ण होंगे वे स्नातक द्वितीय वर्ष का परीक्षा फॉर्म भरेंगे। वहीं जो विद्यार्थी अनुत्तीर्ण होंगे वे स्नातक प्रथम वर्ष की पूरक परीक्षा के द्वितीय अवसर में शामिल होने के लिए परीक्षा फॉर्म भरेंगे। विवि जब तक रिजल्ट जारी नहीं करेगा तब तक ऐसा संभव नहीं है।

विश्वविद्यालय को बढ़ानी पड़ी तिथि
विश्वविद्यालय ने स्नातक प्रथम वर्ष एवं द्वितीय वर्ष के समस्त नियमित, स्वाध्यायी, भूतपूर्व एवं पूरक(प्रथम वर्ष) के विद्यार्थियों को परीक्षा फॉर्म भरने के लिए २५ अक्टूबर तक मौका दे दिया है। पहले अंतिम तिथि १६ अक्टूबर निर्धारित की गई थी। वहीं १८ एवं २० अक्टूबर को आयोजित होने वाली स्नातक प्रथम वर्ष एवं १७, १९ एवं २१ अक्टूबर को आयोजित होने वाली स्नातक द्वितीय वर्ष की परीक्षा को स्थगित कर दी है। २६ अक्टूबर से प्रथम वर्ष एवं २७ अक्टूबर से द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं पूर्व निर्धारित समय-सारणी अनुसार ही रहेंगी। १६, १७ एवं १८ नवंबर को आयोजित होने वाली परीक्षाएं भी स्थगित करते हुए संशोधित समय-सारणी जारी की गई है।


इनका कहना है...
जो समस्या आ रही थी उसका निदान हो गया है। बुधवार को हर हाल में परीक्षा परिणाम जारी कर देंगे। विद्यार्थियों को कोई समस्या नहीं होगी।
डॉ. धनाराम उइके, परीक्षा नियंत्रक, आरएसएस विवि, छिंदवाड़ा
---------