9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

education: शासकीय स्कूलों में दस करोड़ की यूनिफार्म पहनेंगे छात्र, पढ़ें पूरी खबर

शासकीय प्राथमिक-माध्यमिक स्कूल के विद्यार्थियों को मिलेगा लाभ

less than 1 minute read
Google source verification
education: शासकीय स्कूलों में दस करोड़ की यूनिफार्म पहनेंगे छात्र, पढ़ें पूरी खबर

education: शासकीय स्कूलों में दस करोड़ की यूनिफार्म पहनेंगे छात्र, पढ़ें पूरी खबर

छिंदवाड़ा/ जिले के शासकीय प्राथमिक तथा माध्यमिक स्कूलों में अध्ययनरत विद्यार्थी करीब दस करोड़ रुपए की यूनिफार्म पहनेंगे। इसके लिए राज्य शिक्षा केंद्र ने छिंदवाड़ा सहित प्रदेश के समस्त जिलों के लिए बजट स्वीकृत किया है। बताया जाता है कि विगत वर्ष की अपेक्षा इस सत्र में अधिक नामांकन होने से बजट की राशि में बढ़ोतरी हुई है। वहीं आजीविका मिशन द्वारा कई विद्यार्थियों को विगत वर्ष की ही यूनिफार्म उपलब्ध नहीं हो सकी है।

संभवता इन्हीं वजह से इस बार शासन ने प्रत्येक विद्यार्थियों को दो जोड़ी यूनिफार्म के लिए 600 रुपए का एकाउंट पेय चेक प्रदान करने का निर्णय लिया है। साथ ही 15 सितम्बर 2019 तक सभी विद्यार्थियों को यूनिफार्म में स्कूल पहुंचने के निर्देश दिए गए है।

जिला शिक्षा केंद्र छिंदवाड़ा से मिली जानकारी के मुताबिक जिले के 3665 स्कूलों में अध्ययनरत एक लाख 64 हजार 496 विद्यार्थियों के लिए राज्य शिक्षा केंद्र ने नौ करोड़ 86 लाख 97 हजार 600 रुपए की राशि स्वीकृत की है। हालांकि जिले में शासकीय प्राथमिक शाला 2685 तथा माध्यमिक स्कूल 1041 संचालित है, जिसमें से 3665 में से शेष 61 स्कूलों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए राशि उपलब्ध नहीं हुई है।

फैक्ट फाइल -


1. जिले में संचालित शासकीय प्राथमिक स्कूलों की संख्या - 2685

2. जिले में संचालित शासकीय माध्यमिक स्कूलों की संख्या - 1041

3. जिले के प्राथमिक-माध्यमिक स्कूल, जिनके लिए राशि हुई स्वीकृत - 3665

4. पोर्टल पर दर्ज विद्यार्थियों की संख्या - 164496

5. राज्य शिक्षा केंद्र से स्वीकृत राशि - 98697600