20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Education: विश्वविद्यालय की तीन सदस्यीय कमेटी करेगी विद्यार्थियों की समस्या का निराकरण

गठित हुई कमेटी, सीएम हेल्प लाइन की शिकायत के निवारण के लिए अधिकारी नियुक्त

2 min read
Google source verification
College: महुए की पूड़ी, समा की खीर से महका पीजी कॉलेज

College: महुए की पूड़ी, समा की खीर से महका पीजी कॉलेज

छिंदवाड़ा. राजा शंकर शाह विश्वविद्यालय ने विद्यार्थियों की समस्या को देखते हुए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन कर दिया है। कमेटी विश्वविद्यालय से संबद्ध सिवनी, बालाघाट, बैतूल एवं छिंदवाड़ा के सभी महाविद्यालयों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति तथा अन्य परीक्षा परिणामों को लेकर छात्रों की विभिन्न समस्याओं को देखेगी और उसका निवारण करेगी। इसमें परीक्षा परिणाम अप्राप्त, परीक्षा परिणाम प्रदर्शित नहीं होना, प्रायोगिक परीक्षा अंक तथ्था सतत् व्यापक मूल्यांकन के अंक प्रदर्शित न होने एवं परीक्षा परिणाम शून्य प्रदर्शित होना सहित अन्य सभी समस्या शामिल है। गौरतलब है कि विश्वविद्यालय ने बीते दिनों स्नातक प्रथम वर्ष का परीक्षा परिणाम घोषित किया है। जिसमें चार सौ से अधिक विद्यार्थी फेल हो गए हैं। कई विद्यार्थियों के तो रिजल्ट ही जारी नहीं हुए हैं। राजमाता सिंधिया गल्र्स कॉलेज छिंदवाड़ा की सबसे अधिक छात्राएं हैं। छात्राओं ने विश्वविद्यालय पर जानबूझकर फेल करने का आरोप लगाया था। छात्राओं का कहना था कि विश्वविद्यालय ने परीक्षा परिणाम जारी करने में लापरवाही की है। छात्राओं ने विश्वविद्यालय का घेराव कर प्रदर्शन भी किया था और कुलसचिव को ज्ञापन सौंपकर जल्द से जल्द समस्या के निराकरण की मांग की थी। इसी को देखते हुए विश्वविद्यालय ने कमेटी का गठन किया है। बता दें कि कुछ दिन पहले ही राजा शंकर शाह विश्वविद्यालय के कुलपति को हटाकर रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर के कुलपति प्रो. कपिलदेव मिश्र को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। तब से ही विश्वविद्यालय की कार्यप्रणाली बदली नजर आ रही है।


कमेटी में रहेंगे ये तीन सदस्य
राजा शंकर शाह विवि के कुलसचिव मेघराज निनामा ने बताया कि आदेश जारी कर दिए गए हैं। कमेटी में संयोजक के रूप में प्रो. युवराज पाटिल, सदस्य सहायक कुलसचिव दशरथ सिंह गौड़ एवं आईटी प्रभारी निशा जैन शामिल हैं। कमेटी समस्याओं को देखेगी और निराकरण करेगी।

सीएम हेल्पलाइन के लिए अधिकारी नियुक्त
विश्वविद्यालय ने कुलपति के निर्देशानुसार सीएम हेल्पलाइन से संबंधित विभिन्न स्तर की शिकायतों का समय-सीमा में निराकरण हेतु अधिकारियों को अधिकृत कर दिया है। एल-वन स्तर की शिकायत विश्वविद्यालय में पदस्थ सहायक कुलसचिव वैदूर्यमणि तिवारी, एल-टू अधिकारी परीक्षा नियंत्रक डॉ. धनाराम उइके, एल-थ्री अधिकारी कुलसचिव मेघराज निनामा एवं एल-फोर अधिकारी कुलपति प्रो. कपिलदेव मिश्र होंगे।