
CHHINDWARA UNIVERSITY: बैतूल केछात्रों ने खटखटाया विश्वविद्यालय का दरवाजा
छिंदवाड़ा. राजा शंकर शाह विश्वविद्यालय में नए कुलपति को आगामी आदेश तक नियुक्ति कर दी गई है। उच्च शिक्षा विभाग, जबलपुर संभाग की अतिरिक्त संचालक डॉ. लीला भलावी अब राजा शंकर शाह विश्वविद्यालय की कुलपति होंगी। बड़ी बात यह है कि जनवरी 2024 में वह सेवानिवृत्त हो रही हैं। ऐसे में शासन का यह निर्णय विधानसभा चुनाव को जोडकऱ देखा जा रहा है। दरअसल कुछ दिन पहले शहडोल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी छिंदवाड़ा विश्वविद्यालय का नाम ले चुके हैं। कहा था कि छिंदवाड़ा विश्वविद्यालय को राजा शंकर शाह विश्वविद्यालय का नाम देकर भाजपा सरकार ने आदिवासियों को सम्मान दिया। अब शासन ने आदिवासी महिला को कुलपति बनाया है। डॉ. लीला भलावी लगभग चार साल से जबलपुर संभाग के अतिरिक्त संचालक का अतिरिक्त प्रभार देख रही हैं। वह जबलपुर में शासकीय मानकुंवर बाई महिला महाविद्यालय की प्राचार्य भी हैं। राज्यपाल मंगुभाई पटेल द्वारा जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि आगामी आदेश तक डॉ. लीला भलावी आरएसएस विश्वविद्यालय की कुलपति रहेंगी। उल्लेखनीय है कि 15 मार्च 2023 को शासन ने अनियमितता की शिकायत पर राजा शंकर शाह विवि के कुलपति प्रो. एम के श्रीवास्तव को बर्खास्त कर दिया था और उनके जगह पर रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर के कुलपति डॉ. कपिल देव मिश्रा को विश्वविद्यालय के कुलपति का अतिरिक्त प्रभार सौंपा था।
फिर से कामकाज होगा प्रभावित
प्रो. कपिलदेव मिश्र ने 16 मार्च 2023 को राजा शंकर शाह विवि का कार्यभार संभाल लिया था। इसके बाद उन्होंने विवि के कामकाज को समझा और स्टाफ से सामजस्य बनाकर कार्य आगे बढ़ाया। उनके देखरेख में कामकाज पटरी पर आ रहा था कि अब फिर से शासन ने कुलपति बदल दिया। ऐसे में विश्वविद्यालय की रफ्तार फिर से मंद पड़ जाएगी।
यह होगी चुनौती
विश्वविद्यालय कई समस्याओं से घिरा हुआ है। स्टॉफ की कमी से जूझ रहा है। भवन में प्रर्याप्त जगह न होने से भी परेशानी आ रही है। समय पर परीक्षा, परिणाम भी चुनौती है।
चार साल में तीसरा कुलपति
राजा शंकर शाह विश्वविद्यालय 14 अगस्त 2019 को खुला था। विश्वविद्यालय में पहले कुलपति के तौर पर प्रो. एमके श्रीवास्तव की नियुक्ति की गई थी। लगभग साढ़े तीन साल बाद उन्हें मार्च 2023 में हटा दिया गया। इसके बाद प्रभारी कुलपति प्रो. कपिलदेव मिश्र को जिम्मेदारी दी गई। लगभग चार माह बाद उन्हें जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया गया। अब आरएसएस विवि की कमान डॉ. लीला भलावी को सौंपी गई है।
Published on:
10 Jul 2023 06:29 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
