
पनौती वाले बयान को लेकर भाजपा-कांग्रेस आमने-सामने
छिंदवाड़ा. मतगणना को लेकर प्रशासन के साथ ही सभी राजनीतिक पार्टियां भी सक्रिय हो गई हैं। वह अपने-अपने प्रत्याशी, एजेंटों को प्रशिक्षण दे रही हैं ताकि मतगणना के दिन किसी भी तरह की अनियमितता न हो। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी, भोपाल ने सभी 230 विधानसभा के प्रत्याशियों एवं एजेंटों को भोपाल तलब किया गया है। सभी को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस संबंध में एक पत्र जारी किया गया है। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ के निर्देश पर विधानसभा चुनाव 2023 की मतगणना के संबंध में सभी 230 कांग्रेस प्रत्याशियों एवं उनके मतगणना अभिकर्ताओं के लिए 26 नवम्बर को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय, इंदिरा भवन शिवाजी नगर भोपाल में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर में मतगणना से संबंधित प्रक्रिया, मतगणना में होने वाली अनियमितताएं एवं उनके निराकरण के संबंध में अधिवक्ताओं, तकनीकी विशेषज्ञों एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा।
शिविर के आयोजन के संबंध में सभी प्रत्याशियों एवं उनके दो-दो मतगणना अभिकर्ताओं को प्रशिक्षण में आने के संबंध में जानकारी दे दी गई है।
दो चरणों में आयोजित होगा शिविर
प्रशिक्षण शिविर दो चरणो में आयोजित होगा। प्रथम चरण सुबह 11 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक रीवा, शहडोल, जबलपुर, ग्वालियर एवं चंबल संभाग के प्रतिनिधि सम्मिलित होंगे। दूसरा चरण दोपहर 2.30 बजे से शाम 5 बजे तक इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम, भोपाल, सागर संभाग के प्रतिनिधि सम्मिलित होंगे।
इनका कहना है...
मतगणना को लेकर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन भोपाल में हो रहा है। 26 नवंबर को हमलोगों को जाना है।
सुनील उइके, कांग्रेस विधानसभा प्रत्याशी, जुन्नारदेव
Published on:
24 Nov 2023 08:04 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
