29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Embezzlement: करोड़ों रुपए का गबन और सौ आरोपी, पुलिस जांच में उलझी

जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक की कृषि शाखा में हुए करोड़ों रुपए के गबन की जांच में कोतवाली पुलिस पूरी तरह से उलझ चुकी है।

2 min read
Google source verification
Crime (symbolic photo)

Crime (symbolic photo)

छिंदवाड़ा. जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक की कृषि शाखा में हुए करोड़ों रुपए के गबन की जांच में कोतवाली पुलिस पूरी तरह से उलझ चुकी है। पुलिस को आर्थिक अनियमित्ता की जांच करने के साथ ही सौ लोगों को गिरफ्तार भी करना है। हालांकि पुलिस अभी विवेचना में ही जुटी है। तमाम तरह के साक्ष्य जुटाए जा रहे।

कृषि शाखा और उससे समबद्ध सोसाइटियों के खातों से बड़ी रकम की हेराफेरी हुई है। स्पेशल ऑडिट में भी गबन करना सामने आ चुका है। बैंक के विशेष जांच दल ने एक जांच रिपोर्ट तैयार कर पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल को सौंपी है। दूसरी जांच रिपोर्ट में सौ लोगों को आरोपी बनाने और उनके द्वारा किए गए गबन की जानकारी साक्ष्य के साथ सौंपी गई। पुलिस अधीक्षक अग्रवाल ने मामले की जांच कर कार्रवाई की जिम्मेदारी कोतवाली थाना पुलिस को सौंपी है। पुलिस ने मुख्य आरोपी चंदनगांव वर्धमान सिटी निवासी कृष्ण कुमार साहू सहित अन्य को हिरासत में लेकर न्यायालय में पेश किया, यहां से सभी का जेल वारंट काट दिया गया। शेष आरोपियों के खिलाफ गबन के पेश किए गए सबूतों की जांच करने के साथ ही पुख्ता प्रमाण जुटाने में कोतवाली पुलिस लगी है। लम्बे समय से पुलिस की एक टीम इस मामले में उलझी है, लेकिन फिर भी पुलिस की टीम अभी तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है, क्योंकि पुलिस आरोपियों के खिलाफ स्वयं साक्ष्य जुटा रही है। मामला करोड़ों रुपए के गबन का है जिसके कारण सभी की इस मामले में निगाह टिक हुई है।

सभी आरोपियों को करना होगा गिरफ्तार
कोतवाली पुलिस थाना टीआइ मनीषराज सिंह भदौरिया ने बताया कि अभी भी 85 आरोपियों की गिरफ्तारी होना शेष है, क्योंकि अभी उनके खिलाफ साक्ष्य जुटाने के साथ ही विवेचा भी जारी है। इस मामले के सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जाएगा। उनका कहना है कि बड़ी राशि के गबन का मामला है जांच में कई बिन्दुओं को शामिल करना और उसके मुताकि कार्रवाई चुनौतीपूर्ण कार्य है। टीमें अपने काम में लगी है।