29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चेतावनी के बाद भी नहीं हटाया अतिक्रमण, अब खा रहे जेल की हवा

चौरई क्षेत्र में अतिक्रमणकारियों की अब खैर नहीं है। शासकीय भूमि पर किए गए अतिक्रमण को बार-बार सूचना के बाद भी नहीं हटाने वाले लोगों को जेल भेजा गया है।एसडीएम प्रभात मिश्रा ने बताया कि चांद के ग्राम गूमगांव दावाझिर में शासकीय भूमि पर अतिक्रमण करने सम्बंधी कलेक्टर को प्रस्तुत शिकायती आवेदन समय सीमा में […]

less than 1 minute read
Google source verification

चौरई क्षेत्र में अतिक्रमणकारियों की अब खैर नहीं है। शासकीय भूमि पर किए गए अतिक्रमण को बार-बार सूचना के बाद भी नहीं हटाने वाले लोगों को जेल भेजा गया है।एसडीएम प्रभात मिश्रा ने बताया कि चांद के ग्राम गूमगांव दावाझिर में शासकीय भूमि पर अतिक्रमण करने सम्बंधी कलेक्टर को प्रस्तुत शिकायती आवेदन समय सीमा में रखा गया था। कलेक्टर ने आवेदन पर तहसीलदार चांद को कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे।

आवेदन पर तहसील कार्यालय में प्रकरण दर्ज कर जांच उपरांत सुनवाई की तथा अतिक्रमण करने वाले ग्रामीणों के विरुद्ध अतिक्रमण हटाने के लिए बेदखली आदेश पारित किया गया। अतिक्रमणकारियों ने तहसील न्यायालय के आदेश का पालन नहीं किया। इसके बाद तहसीलदार चांद ने आगे की कार्रवाई के लिए एसडीएम कार्यालय में प्रकरण प्रस्तुत किया। उसमें सुनवाई उपरांत भी अतिक्रमणकारियों ने आदेश नहीं माना।

शुक्रवार को ग्राम गूमगांव दावाझिर के दस में से छह लोगों को चांद पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। एसडीएम ने यह भी बताया कि कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। अतिक्रमण करने वाले और अतिक्रमण नहीं हटाने वालों के विरुद्ध सख्त एक्शन लिया जाएगा।

इन्हें भेजा गया जेल

कार्रवाई के बाद गूमगांव दावाझिर निवासी शिवचरण पिता टीकाराम वर्मा ओमनारायण पिता अजबसिंग वर्मा चैतराम पिता सुखलाल वर्मा संग्राम पिता हेमराज वर्मा गाजर उर्फ राजकुमार पिता परसू वर्मा महतू पिता दद्दू वर्मा को जेल भेजा गया है।