
Evening at five o'clock in the temperature 40 degrees Celsius
छिंदवाड़ा. गर्मी अब असहनीय होती जा रही है। दिन में तो तीखी धूप और हवाओं के थपेड़े लोगों को परेशान कर ही रहे हैं शाम को भी उमस और गर्मी से निजात नहीं मिल पा रही है। शनिवार को शाम पांच बजे पारा 40 डिग्री सेल्सियस के आंकड़े को छू रहा था।
दोपहर को हालांकि हल्के बादलों के कारण गर्मी कुछ महसूस हुई, लेकिन बीच में निकलते सूरज की तपन लोगों को पसीना-पसीना कर रही थी। शनिवार का दिन का तापमान 42.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस मापा गया।
पंखे-कूलर फेल
दिन में घरों और दफ्तरों के हाल ये हैं कि पंखे गर्म हवा फेंक रहे हैं तो कूलर भी ठंडक नहीं दे पा रहे हैं। जो लोग घर से बाहर जा रहे हैं वो तो असहनीय गर्मी और पसीने से लथपथ हो रहे हैं, वहीं घरों के भीतर भी लोग बैचेन हो रहे हैं। ध्यान रहे इन दिनों पूरा मध्यप्रदेश तप रहा है और पारा इन दिनों 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा है। आगामी दो-तीन दिनों में तापमान जिले में एक से दो डिग्री सेल्सियस और बढऩे का पूर्वानुमान है।
पार्कों में चहल-पहल
गर्मी से निजात पाने शाम के समय लोग परिवार समेत पार्कों में समय बिता रहे हैं। शहर के पार्कों में शाम से देर रात तक रौनक देखी जा सकती है। बच्चे भी यहां आनंद उठा रहे हैं। सबसे ज्यादा भीड़ एकता पार्क और एमएलबी स्कूल के पास बने पाक में देखी जा रही है। इंदिरा प्रियदर्शनी पार्क भी नए सिरे से तैयार हो गया है यहां भी शाम के समय लोग पहुंच रहे हैं।
Published on:
28 Apr 2019 10:04 am
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
