
युवा पत्नी और मासूम बेटी की मौत
छिंदवाड़ा. जीवन अमूल्य है पर लोग इसका मोल नहीं समझ रहे. जरा—जरा सी बात पर विवाद हो रहे हैं और लोग मौत को गले लगा रहे हैं. ऐसा ही एक हादसा शहर में भी हुआ. यहां एक परिवार में दंपत्तियों में कुछ तकरार हुई. विवाद में पूरे परिवार ने जहर पीकर इहलीला समाप्त करने की कोशिश की. युवा पत्नी और मासूम बेटी की तो मौत भी हो गई. इधर पति फरार हो गया है जिसे पुलिस तलाश करने में जुट गई है.
पुलिस ने बताया कि यह दर्दनाक घटना शहर के चौकी मोहल्ले मेंं हुई. यहां पति, उनकी पत्नी और मासूम बेटी ने जहर खा लिया. बताया जा रहा है कि दंपत्ति ने पारिवारिक विवाद में यह कदम उठाया. जहर खाने के बाद जब सभी लोग बेचैन होने लगे तो उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां युवा पत्नी और बेटी की मौत हो गई जबकि पति कहीं चला गया.
बताया जा रहा है कि पति आबकारी विभाग में आरक्षक के पद पर कार्यरत है. पुलिस ने बताया कि राजकुमार सरियाम 37 साल का है और आबकारी विभाग में आरक्षक है. वह अपनी पत्नी 30 साल की सीमा और बेटी नैंसी के साथ यहां रहता था. तीनों ने विवाद के बाद जहरीला पदार्थ खा लिया। सभी को अस्पताल ले जाया गया। यहां पत्नी सीमा और बेटी नैंसी की मौत हो गई। बेटी नैंसी केवल सात साल की थी.
इधर, आरक्षक राजकुमार सरियाम बिना बताए जिला अस्पताल से कहीं चला गया। पुलिस ने शव बरामद कर आरक्षक की तलाश शुरु कर दी है.
Published on:
10 Jan 2023 09:40 am
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
