22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सेवानिवृत्ति जिंदगी की शाम नहीं बल्कि नई पारी की शुरुआत

शाला चांद में विदाई समारोह का आयोजन किया गया।

2 min read
Google source verification
patrika

सेवानिवृत्ति जिंदगी की शाम नहीं बल्कि नई पारी की शुरुआत

छिंदवाड़ा. चांद विकास खंड के सभी सेवानिवृत्त शिक्षकों के लिए शासकीय बालक शाला चांद में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि चौरई के खंड शिक्षा अधिकारी प्रदीप जैन ने सेवानिवृत्त शिक्षकों को संबोधित किया। कहा कि रिटायरमेंट जिंदगी की शाम नहीं बल्कि नई पारी की शुरूआत होती है। शिक्षक मुश्किलों की सलीब पर टंगी तंग जिंदगियों को हंसा देता है। गुरु मन के द्वंद को समाप्त कर आत्मविश्वास जाग्रत करता है। स्वयं दीपक बनने पर जोर देकर अंतर्मन में चमक पैदा करता है। सीखने की ललक की अलख जगाता है। विदाई समारोह की अध्यक्षता कर रहे चांद कॉलेज के मोटीवेटर प्राध्यापक डॉ. अमर सिंह ने कहा कि निष्ठाएं गुरु की गोद में पलती हैं। अपने छात्र को अपने पद से ऊपर देखना गुरु की सबसे बड़ी अभिलाषा होती है। शिक्षक के शब्द बाद में, पहले आचरण बोलता है। शिक्षक का मौन सबसे अधिक वचनीय होता है। शब्दों का निवेश करना सिर्फ शिक्षक ही बताता है। अच्छा गुरु प्रवाह पतित होने से शिष्य को बचाता है। शिक्षक के शब्द आंखों की ज्योति व अंगों को गति देते हैं। संवेदनाओं का ज्ञान व रूढि़वादिता से जूझने की शक्ति गुरु ही दे सकता है। रचनात्मकता का जन्मदाता होता है शिक्षक। विफलता की आशंकाओं से निवृत्ति देता है। शिक्षक छात्र को चेतना के सर्वोच्च शिखर पर स्थापित करता है। चीजों को देखने का नजरिया पैदा करता है। उन्होंने कहा कि शिक्षक के साथ बने रिश्ते में मिलावट नहीं होती है। पाखंड से निजात दिलाकर कर्म से किस्मत निखारने पर जोर देता है। औसत शिक्षक सिर्फ बताता है, अच्छा शिक्षक समझाता है, बेहतर शिक्षक ख़ुद करके बताता है। समारोह में छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों में समूह नृत्य, कृष्ण सुदामा मिलन पर नाटक व हास्य प्रस्तुतियों का मंचीय प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर सेवानिवृत्त संकुल प्राचार्य सुभाष पराडकऱ ने कहा कि विनम्रता से सेवा करके वे धन्य हो गए हैं। समारोह में सेवानिवृत्त शिक्षक चैतराम चौरिया, अनिल जैन, किरण जैन, गौरीशंकर ठाकुर का विशेष रूप से विदाई अभिनंदन किया गया। विदाई समारोह में चांद संकुल के सभी प्राचार्यों व शिक्षकों ने सभी सेवानिवृत्त शिक्षकों का भावभीनी अभिनंदन किया। विदाई समारोह में विशेष रूप से संबोधन करने वालों में अनिल रघुवंशी, एमआर चौधरी, सुरेश विश्वकर्मा, असलम खान, रश्मि वर्मा व वर्षा रानी जम्हारे प्रमुख थे। समारोह का सफलता पूर्वक मंचालन राकेश मालवीय ने किया।