1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कांग्रेस के दमुआ ब्लाक की नई कार्यकारिणी घोषित

कार्यकारिणी में 6 उपाध्यक्ष, 8 महामंत्री, 10 सचिव, 7 सहसचिव, 11 संगठन मंत्री नियुक्त किए गए हैं। वरिष्ठ के साथ सक्रिय युवाओं को विशेष आमंत्रित सदस्यों में शामिल किया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Sandeep Chawrey

Sep 01, 2016

chhindwara

chhindwara

छिंदवाड़ा. दमुआ ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष सुभाष गुलबांके ने ब्लाक की नई कार्यकारिणी की घोषणा कर दी है। जिला कांग्रेस कमेटी से जारी सूची में विनोद निरापुरे, नीटू गांधी, सुमेरसिंह राजभोपा को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है।

समन्वयक-छोटू पाठक रहेंगे। प्रवक्ता गंगाधर बारसकर, कार्यालय प्रभारी धनलाल बचले, कोषाध्यक्ष अमोल शेंडे को बनाया गया है। कार्यकारिणी में 6 उपाध्यक्ष, 8 महामंत्री, 10 सचिव, 7 सहसचिव, 11 संगठन मंत्री नियुक्त किए गए हैं। वरिष्ठ के साथ सक्रिय युवाओं को विशेष आमंत्रित सदस्यों में शामिल किया गया है।

ब्लाक के नगर संगठनों के अध्यक्षों की भी नियुक्ति कर दी गई है। इसमें राजू सोलंकी दमुआ नगर, गणेश विश्वकर्मा नंदन, कार्यकारी अध्ययक्ष महावीर ठाकुर औरसमन्वयक राजू साहू, डुगरिया नगर अध्यक्ष सुनील पाल, रामपुर में पप्पू विश्वकर्मा अध्यक्ष गोपाल धुर्वे कार्यकारी अध्यक्ष और पप्पू साहू समन्वयक, रामपुर ग्रामीण में मन्नीलाल मर्सकोले अध्यक्ष, रविंदर नर्रे कार्यकारी अध्यक्ष और दिलीप बटके समन्वयक, सांगाखेड़ा मेंरमनसिंह शीलू अध्यक्ष, दशन माउस्कर कार्यकारी अध्यक्ष और हिरजलाल भोपा समन्वयक बनाए गए हैं।

ये भी पढ़ें

image