
जन-जन को शिक्षित करने का सशक्त माध्यम है इग्नू की दूरस्थ शिक्षा’
छिंदवाड़ा / डेनियलसन कॉलेज परिसर स्थित इग्नू अध्ययन केन्द्र में मंगलवार को इग्नू का 34वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। शुभारंभ मुख्य अतिथियों द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। इसके पश्चात परामर्शदाता पी भुसानकर ने अतिथियों का बैच लगाकर स्वागत किया। सहायक क्षेत्रीय निदेशक संस्था के समन्वयक सालेम अल्बर्ट ने विद्यार्थियों को संबोधित कर रोजगारमुंखी पाठ्यक्रम से जुडऩे का आव्हान किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र जबलपुर से डॉ. विवेक श्रीवास्तव ने अपने संदेश में कहा कि जन-जन को शिक्षित करने या जन-जन को सशक्त करने का इग्नू की दूरस्थ शिक्षा प्रणाली एक सशक्त माध्यम है। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सभी परामर्श दाताओं को इग्नू विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रम की जानकारी दी। ओपन डिस्टेंस लर्निंग सिस्टम को विस्तृत रूप से समझाया। प्राध्यापक अनीता शर्मा ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी के संस्मरण को याद करते हुए उनके द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए गए प्रयासों से उपस्थित जनों को अवगत कराया। अंत में डॉ. आरके श्रीवास्तव ने आभार प्रदर्शन किया। इस अवसर पर स्मृति हाबिल, वरिष्ठ परामर्शदाता श्यामल राव मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन सहायक समन्वयक प्रो. रविंद्र नाफड़े ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में इग्नू के नवीन मालवीय, शतक विश्वास, अनिल हेराल्ड, सुनील रावत, रेखा श्रीवास्तव, सीएस भारद्वाज सहित अन्य गणमान्य का योगदान रहा।
Published on:
20 Nov 2019 06:38 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
