
Four months training started under handicrafts
ब्लॉक प्रिंट का प्रशिक्षण लेंगे चयनित हितग्राही
छिंदवाड़ा/ जिले में हस्तशिल्प को बढ़ावा देने के लिए केंद्र की योजना के अंतर्गत विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम छिंदवाड़ा में मंगलवार को शुरू किया गया। यह प्रशिक्षण विशेष रूप से अनुसूचित जनजातियों के कलाकारों को मुख्य धारा से जोडऩे के उद्देश्य से दिया जा रहा है।
स्थानीय पंचशील नगर में हस्तशिल्प के अंतर्गत ब्लॉक प्रिंटिंग के चार माह के तकनीकी प्रशिक्षण की शुरुआत वस्त्र मंत्रालय केंद्र सरकार के सहायक निदेशक अर्चित सहारे की उपस्थिति में हुई। यह प्रशिक्षण एचआरडी योजना के अंतर्गत दिया जाएगा। इसका क्रियान्वयन संत रविदास मप्र हस्तशिल्प और हथकरघा विकास निगम सौंसर, छिंदवाड़ा करेगा।
शुभारम्भ अवसर पर निगम के प्रबंधक जीसी वरखे ने चयनित हितग्राहियों को योजना के सम्बंध में विस्तृत जानकारी दी। आशा संस्था की ओर से आरती रूसिया ने ब्लॉक प्रिंटिंग में रोजगार की अपार संभावनाओं और शिल्प प्रशिक्षण के उपरांत व्यवसाय के बारे में जानकारी दी। अर्चित सहारे ने प्रशिक्षुओं को केंद्र सरकार से हस्तशिल्प विकास और शिल्पियों के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया। साथ ही प्रशिक्षुओं का उत्साहवर्धन किया। रामगोपाल कुरोलिया ने पारम्परिक शिल्प और शिल्पकारों के काम पर प्रकाश डाला।
Published on:
12 Feb 2020 06:01 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
