
मेडिकल कॉलेज में नौकरी, लाखों रुपए लेकर देते थे नियुक्ति पत्र
छिंदवाड़ा. मेडिकल कॉलेज में विभिन्न पदों पर आकर्षक वेतन में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी का मामला प्रकाश में आया है, पुलिस ने बेरोजगारों के साथ धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के करीब चार सदस्यों को धर दबोचा है, इस मामले में करीब दस से अधिक युवा इन लोगों के साथ ठगी का शिकर हुए हैं।
मेडिकल कॉलेज में नौकरी लगवाने के नाम पर शिक्षित बेरोजगार लोगों के साथ धोखाधड़ी करने वाले चार लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। आरोपियों ने जिले में कई शिक्षित बेरोजगारों को नौकरी दिलाने के नाम पर धोखा दिया है। प्राथमिक जांच में ही दस से अधिक शिक्षित युवा सामने आ चुके हैं। जिनके साथ धोखाधड़ी हुई है। फिलहाल जांच जारी है, आरोपियों की संख्या बढ़ भी सकती है।
रोजगार दिलाने लेते थे दो से तीन लाख
जिले में कुछ शिक्षित बेरोजगार को ठगने वाले युवाओं का गिरोह लम्बे समय से सक्रिय है। जो छिंदवाड़ा सिम्स मेडिकल कॉलेज में शिक्षित बेरोजगार युवक और युवतियों को नौकरी दिलाने के नाम पर मोटी रकम लेता था। आरोपी बकायदा मोबाइल पर फोन करके भी बेरोजगार युवक युवतियों से सम्पर्क करते थे और उनसे दो से तीन लाख रुपए नौकरी लगाने के नाम पर लेते थे।
नहीं मिली पैसे देने के बाद भी नौकरी
बेरोजगारों द्वारा रुपए देने के बाद भी नौकरी नहीं मिलने पर इस मामले का खुलासा हुआ है। पुलिस ने तीन पहले ही इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया था। जांच और पूछताछ के बाद गुरुवार को पूरे मामले का खुलासा किया है। सीएसपी मोतीलाल कुशवाह ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में कम्प्यूटर ऑपरेटर, लैब टेक्निश्यिन के पद पर नौकरी लगाने के नाम पर रुपए लेकर नकली नियुक्ति पत्र देकर धोखाधड़ी करने वाली धोखेबाज गैंग को छिंदवाड़ा पुलिस ने दबोच लिया है।
चार आरोपियों को हिरासत में लिया
पुलिस ने नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले संतोष सोनी निवासी लालबाग, राजेश डोंगरे निवासी भीमालगोंदी, इरफान खान निवासी चंदनगांव एवं रोशन कन्नोजिया निवासी पाठाढ़ाना चंदनगांव को हिरासत में लिया है। जिन्होंने भवानी पिता रामप्रसाद रघुवंशी से नौकरी दिलाने के नाम पर 3 लाख की धोखाधड़ी की थी। पुलिस ने भवानी रघुवंशी की रिपोर्ट पर धारा 420, 467, 468 आईपीसी पंजीबद्ध किया गया है। आरोपियों से पूछताछ जारी है, जल्द ही और भी नाम सामने आ सकते हैं।
Published on:
01 Oct 2021 12:19 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
