1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तभी बजेगा बैंड-बाजा, जब समय पर निकलेगी बारात

बैंड एसोसिएशन ने तय किया समय, बैंड एसोसिएशन ने निर्धारित किया समय, कहा तय समय से ज्यादा बजे तो अतिरिक्त लेंगे राशि

less than 1 minute read
Google source verification

image

Prashant Sahare

Dec 26, 2016

guidelines for band-baja-Barat

chhindwara


छिंदवाड़ा .
जनवासे से निकली बारात लग्न मंडप में तय समय पर बहुत कम पहुंचती देखी जाती है। बारात में देरी का कारण दोस्त, यारों का मन भरने तक नाचना बनता है। उनकी खुशी अपनी जगह जायज होती है लेकिन कई बार नाचने और बजाने को लेकर विवाद भी होते हैं। बैंड बाजे वालों ने अब शादी ब्याह के मौके पर बैंड बजाने का अब निश्चित समय तय लिया है। उसे देखकर लगता है कि यदि बारात समय पर नहीं निकली या तय समय पर जगह पर नहीं पहुंची तो बारात को बिना बाजे के ही मंडप में प्रवेश करना पड़ सकता है।


गत
दिवस बैंड एसोसिएशन की एक बैठक में इसके सदस्यों ने बैंड पार्टियों की समय सीमा तय की। एकता पार्क में छिंदवाड़ा बैण्ड एसोसिएशन की बैठक में एसोसिएशन ने निर्णय लिया कि अब शहर में बैण्ड पार्टियां समय सीमा के तहत ही अपना कार्य करेंगी।


बारातों
के लिए बैण्ड पार्टी की समय सीमा का निर्धारण किया गया। सुबह आठ बजे से लेकर 10:30 बजे तक एवं दोपहर 11 बजे से लेकर 1:30 बजे के बीच वे पार्टी में बैंड बजाएंगे। शाम को छह से लेकर आठ बजे और रात नौ से 11 बजे तक। इससे ज्यादा वे बैंड नहीं बजाएंगे।


दलाल व कमीशनखोरी पर भी सख्त

एसोसिएशन के अध्यक्ष इनोद काम्बले ने बताया कि इस व्यवसाय में दलाली और कमीशनखोरी को बंद करने के लिए यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने शहरवासियों से भी कहा है कि वे बैंड पार्टियों के कार्यालय या उनके काउंटर पर ही बुकिंग कराए। किसी बिचौलिये से बात न करें।

ये भी पढ़ें

image