
स्वास्थ्य विभाग को मिले तीन डॉक्टर
पांढुर्ना. स्वास्थ्य विभाग में बुधवार को एक नए संविदा चिकित्सक ने ज्वायनिंग दी है। हाल में तीन नए चिकित्सकों की ज्वायनिंग हुई है जिससे मरीजों के उपचार में और मदद मिलने की उम्मीद की जा रही है। इसी के साथ चार नर्स ने की ज्चायनिंग देकर नर्सिंग स्टॉफ की रिक्त पदस्थापना को भर दिया है।
बीएमओ डॉ अशोक भगत ने बताया कि एमबीबीएस कर के बैतूल निवासी डॉ. अरूण भुमरकर ने संविदा चिकित्सक के रूप में ज्वायनिंग दी हैं। इसी तरह एमबीबीएस चिकित्सक डॉ. शिवाली चौहान का पीएससी में चयन के बाद रेगुलर चिकित्सक के रूप में अंबाड़ा से मांगुरली में ज्वायनिंग हुई है। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मांगुरली में अब दो चिकित्सक पदस्थ हैं यहां डॉ. शिवाली के साथ डॉ नितिन उपाध्याय सेवाएं दे रहे हैं। इसी तरह आयुर्वेद में एम डी करने के बाद इसी सप्ताह डॉ. विनोद धुर्वे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बड़चिचोली में जल्द ज्वायनिंग लेने वाले है। नर्सिंग स्टॉफ से चार नर्स ने ज्वायनिंग दी है। इनमें चिचघाट में अनिता पंचेश्वर, जामलापानी में बबीता ढोके,राजना में लल्ली पवार और शहर में मंदाकिनी विरखरे ने कार्यभार संभाल लिया है। स्वास्थ्य विभाग को संगणक के पद पर सुखदेव कुमार दास ने पदभार संभाला है।
अगले माह हो सकता है नए भवन में शिफ्ट- जानकारी के अनुसार 100 बिस्तरों वाला नया अस्पताल भवन लगभग निर्माण होकर तैयार हो गया है। छुटपुट कुछ दिनों का काम शेष है। माना जा रहा है कि अगले माह से अस्पताल का सामान शिफ्ट होना प्रारंभ हो सकता है। तेजी से बढ़ते चिकित्सक और नर्सिंग स्टॉफ की पदस्थापनाएं होना नए भवन में बढ़ती सुविधाओं की ओर इशारा कर रही है।
Published on:
20 Feb 2020 04:42 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
