
सबकुछ लॉकडाउन : चप्पे-चप्पे पर भारी पुलिस बल तैनात, होली दहन और रंगोत्सव के दिशा-निर्देश जारी
छिंदवाड़ा/ मध्य प्रदेश में एक बार फिर बढ़ रहे कोरोना वायरस को लेकर राज्य शासन अलर्ट मोड पर है। जिसे लेकर जिला स्तर पर कई सख्त फैसले लिये जा रहे हैं। इसी तर्ज पर छिंदवाड़ा में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के चलते यहां शनिवार रात से एक बार फिर लॉकडाउन लगा दिया गया है।
देखें खबर से संबंधित वीडियो...
होलिका दहन और रंगोत्सव के लिये दिशा-निर्देश जारी
होलिका दहन और सोमवार को आयोजित रंगोत्सव को लेकर भी विशेष दिशा-निर्देश जारी किये जा चुके हैं। जारी निर्देश के मुताबिक, होलिका दहन में सिर्फ 20 लोगों को शामिल होने की अनुमति दी गई है। इसके साथ ही प्रशासन की ओर से आग्रह किया गया है कि, शहरवासी सिर्फ अपने घर पर रहकर परिवार के साथ ही होली खेलें, बाहर निकलकर होली खेलने से बचें।
शहर में संक्रमण के हालात
छिंदवाड़ा जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते असर के बाद जिले शनिवार रात से लॉकडाउन शुरू हो गया है। जिसका व्यापक असर भी नजर आ रहा है। पुलिस गली, मोहल्लों में लगातार गश्त कर लोगों से घरों में रहने की अपील कर रही है। वहीं, चेक पोस्ट पर भी पुलिस द्वारा मुस्तैदी से जांच की जा रही है। जिले में कोरोना से अब तक 53 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि एक जानकारी के मुताबिक, शनिवार को ही 10 लोगों की कोरोना से मौत हुई है।
सभी धार्मिक स्थल बंद
रविवार को बाजार बंद रहे और बाजार के साथ ही सड़कों पर सन्नटा पसरा रहा। सोमवार को भी धरेंडी के चलते इसी तरह की स्थिति रहने की उम्मीद जताई जा रही है। सुरक्षा के मद्दनेजर, जिले के सभी छोटे बड़े मंदिर और मस्जिद, चर्च, गुरुद्वारे, जिनालय बन्द किये जा चुके हैं।
Published on:
28 Mar 2021 05:04 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
