31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Heavy Rain: पहली बारिश ने बरपाया कहर, कहीं खंभे गिरे कहीं, टूटे तार

इलाके में रविवार को हुई तेज बारिश के कारण कई जगह बिजली लाइन के तार टूट गए। वहीं आकाशीय बिजली गिरने से इन्सुलेटर सहित ट्रांसफार्मर पर लगे डीयू फट गए ।

2 min read
Google source verification
broken wires

broken wires

छिंदवाड़ा/पांढुर्ना. इलाके में रविवार को हुई तेज बारिश के कारण कई जगह बिजली लाइन के तार टूट गए। वहीं आकाशीय बिजली गिरने से इन्सुलेटर सहित ट्रांसफार्मर पर लगे डीयू फट गए । कई गांवों में बिजली गुल हो गई। रविवार शाम से लेकर सोमवार रात तक बिजली गुल रही।
जानकारी के अनुसार केंद्रीय विद्यालय में बिजली आपूर्ति ठप होने से विद्यार्थियों को गर्मी से जूझते हुए पढ़ाई करनी पड़ी। धनोरा विद्युत वितरण क्षेत्र में 33 केवी लाइन को नुकसान पहुंचा। लगभग 18 इन्सुलेटर फट गए। कई खंभे टूट गए। रविवार रात से सोमवार पूरे दिन कर्मचारी विद्युत व्यवस्था बहाल करने में जुटे रहे। जाटलापुर सेक्शन में भी यही हाल रहा। ग्रामीण फीडर में नीलकंठ के आगे व टाउन फीडर में शनि मंदिर के पास लाइन पर पेड़ गिर गए। यहां 8 इन्सुलेटर फ ट गए।

IMAGE CREDIT: patrika

खेतों में बीज सहित मिट्टी बही
पांढुर्ना. अंबाड़ा के पास रायबासा में रविवार रात हुई भारी बारिश से खेतों की मिट्टी बह गई। खेतो में डाला गया बीज भी बह गया। सुबह जब किसान खेतों में पहुंचे तो वहां की हालत देख रोना आ गया। रायबासा के रोशन पानसे ने बताया कैलाश कामडी, लक्ष्मण लोनारे, विजय परिहार सहित उसके खुद के खेत में भी मिट्टी बह जाने से बीज खराब हो गया। हाल ही में क्षेत्र में बोवनी की गयी थी। अच्छी बारिश की आस लगाए बैठे किसान बीज से अंकुरण की राह देख रहे थे, लेकिन रविवार रात हुई भारी बारिश ने किसानों की मेहनत को बर्बाद कर दिया। किसानों ने नुकसान का सर्वे करा मुआवजे की मांग की है।

पहली बारिश में ही गहरानाला में लगा जाम

छिंदवाड़ा/रामाकोना. नागपुर- छिंदवाड़ा मार्ग स्थित गहरानाला पर पांच साल से बन रहे पुल का निर्माण अब तक पूरा नहीं होने से पहली बारिश में ही यहां जाम की स्थिति बन गई है। रविवार को हुई बारिशसे गहरानाला उफान पर आ गया। नागपुर -छिंदवाड़ा मार्ग पर लगभग 2 घंटे जाम लगा रहा।
गहरानाला पर सडक़ जाम होने की खबर मिलते ही सौंसर थाना प्रभारी आरआर.दुबे व पुलिस मौके पर पहुंच गई व व्यवस्थाएं संभाली। उल्लेखनीय है कि रामाकोना के निकट गहरानाला पुलिया 13 अगस्त 2015 को भारी बरसात के कारण बह गई थी। 22 अप्रैल 2016 की दोपहर को नवनिर्मित पुलिया भी बैठ गई। एक साल बाद पुल निर्माण शुरू हुआ जो अब अंतिम चरण में है। हर साल मानसून के दौरान भारी बारिश के चलते नाले पर जाम लगता है । यहां वैकल्पिक व्यवस्था के तहत बनी सडक़ से आवागमन होता है।

IMAGE CREDIT: patrika