scriptHigher education: मुख्यमंत्री के गृह जिले में खुले नवीन विवि का सहयोग करेगा यह विवि | Higher education: This university will support the new university | Patrika News
छिंदवाड़ा

Higher education: मुख्यमंत्री के गृह जिले में खुले नवीन विवि का सहयोग करेगा यह विवि

तकनीकी सहयोग प्रदान किया जाएगा।

छिंदवाड़ाDec 05, 2019 / 12:25 pm

ashish mishra

Higher education: मुख्यमंत्री के गृह जिले में खुले नवीन विवि का सहयोग करेगा यह विवि

Higher education: मुख्यमंत्री के गृह जिले में खुले नवीन विवि का सहयोग करेगा यह विवि


छिंदवाड़ा. राजीव गांधी प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, भोपाल द्वारा नवीन स्थापित छिंदवाड़ा विश्वविद्यालय को ऑनलाइन प्रोसेस एवं साफ्टवेयर निर्माण में तकनीकी सहयोग प्रदान किया जाएगा। छिंदवाड़ा विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी ने बताया कि बुधवार को भोपाल में राज्यपाल की अध्यक्षता में 21 विश्वविद्यालय के कुलपति की उपस्थिति में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में भारत का पहला कंर्सोटियम का निर्माण करने का संकल्प पारित किया गया, जिसमें सभी विश्वविद्यालय अपनी-अपनी विशेषज्ञता, ज्ञान, उत्कृष्ट शोध, शिक्षक एवं विद्यार्थियों का आदान-प्रदान कर सकेंगे। इसके माध्यम से मध्यप्रदेश के उच्च शिक्षा के परिदृश्य में व्यापक सकारात्मक बदलाव परिलक्षित होंगे। छिंदवाड़ा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एमके श्रीवास्तव ने बताया कि इस दौरान राजीव गांधी प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, भोपाल के साथ छिंदवाड़ा विश्वविद्यालय ने एक एमओयू हस्ताक्षरित किया है। जिसके तहत प्रौद्योगिक विवि छिंदवाड़ा विवि को ऑनलाइन प्रोसेस एवं साफ्टवेयर निर्माण में तकनीकी सहयोग प्रदान करेगा। कुलपति ने बताया कि बैठक में पारित सभी संकल्पों का सर्वाधिक लाभ नवनिर्मित छिंदवाड़ा विश्वविद्यालय को होना है। इसकी वजह है कि छिंदवाड़ा विश्वविद्यालय अपनी अपने प्रारंभिक अवस्था में ही सभी उच्च मानकों को धारित कर सकेगा।
——
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो