28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नुक्कड नाटक से बताया मतदान का महत्व

स्कूली छात्र-छात्राओं ने बुधवार को अलग-अलग स्थानों पर नुक्कड नाटक के जरिए लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया। शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अमरवाड़ा नगर के मुख्य बाजार स्थल बस स्टैंड क्षेत्र में रंगकर्मी अंबर तिवारी के सानिध्य में नाटक का मंचन किया। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं ने विद्यालय के सामने अपने अभिनय से पंचायत चुनाव में मतदान का महत्व बताया। दर्शकों ने नाटक के दौरान छात्राओं का तालियां बजाकर उत्साहवर्धन किया। अभिनय की तारीफ की।

less than 1 minute read
Google source verification
drama.jpg

Importance of voting told through street play

छिन्दवाड़ा/अमरवाड़ा. स्कूली छात्र-छात्राओं ने बुधवार को अलग-अलग स्थानों पर नुक्कड नाटक के जरिए लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया। शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अमरवाड़ा नगर के मुख्य बाजार स्थल बस स्टैंड क्षेत्र में रंगकर्मी अंबर तिवारी के सानिध्य में नाटक का मंचन किया। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं ने विद्यालय के सामने अपने अभिनय से पंचायत चुनाव में मतदान का महत्व बताया। शिक्षक शिक्षिकाओं ने उत्साहवर्धन किया । दर्शकों ने नाटक के दौरान छात्राओं का तालियां बजाकर उत्साहवर्धन किया। उनके अभिनय की तारीफ की। शाासकीय पेंचवेली स्नातकोत्तर महाविद्यालय परासिया में किशोर एवं युवा बाल संरक्षण इंटर्नशिप में चयनित मनेश भलावी एवं राधेश्याम धुर्वे ने छात्र-छात्राओं को लैंगिक शोषण व बाल तस्करी से अवगत कराया। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गांगीवाड़ा में आयोजित कार्यक्रम में विस्तारपूर्वक बाल लैंगिक शोषण एवं बाल तस्करी विषय में बताया गया। बाल लैंगिक शोषण , गुड टच -बैड टच के बारे में बताया। बाल लैंगिक शोषण के दुष्परिणाम एवं कानूनी संरक्षण पोक्सो एक्ट की जानकारी दी। शासकीय महाविद्यालय उमरानाला में प्राचार्य एएनके.राव के मार्गदर्शन में युवा उत्सव मनाया गया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ.सरिता कुशवाहा,डॉ.गौरी बेदी ,उषा ठाकरे के निर्देशन में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । निर्णायक डॉ .उमेश प्रसाद विश्वकर्मा ,विपिन माहोरे एवं सुखलाल डेहरिया थे। रंगोली में प्रथम शिवांगी कोठेकर, द्वितीय दीक्षा वनके एवं तृतीय शिवानी यादव रही। महाविद्यालय स्टाफ सहित दिनेश अहिरवार, कीर्ति सोरठ एवं छात्र-छात्राओं का सहयोग रहा। मंदसौर में इंडो नेपाल कराटे प्रतियोगिता में जीत हासिल कर पांढुर्ना लौटे खिलाडिय़ों का रेलवे स्टेशन पर स्वागत किया गया। कराटे प्रशिक्षक सुनील चौरे के साथ कराटे खिलाड़ी दक्ष बागड़े, श्याम बावने, दिव्यानी चौरे , पूजा धुमाल ,मीनाक्षी बनकर, हेमेन्द्र सुरजुसे ,श्याम बावने का ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत करते हुए सभी को घर तक पहुंचाया गया।