
Pregnant women care
परासिया . प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भाजीपानी में पदस्थ महिला चिकित्सक की ड्यूटी अन्य विकासखंड में लगाने पर क्षेत्रीय ग्रामवासियों ने आपत्ति व्यक्त करते हुए उनकी ड्यूटी मूल स्थान पर लगाने की मांग की है।
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में डा. सुधा बक्शी की पदस्थापना की गई है। नियुक्ति के कुछ दिन बाद अन्य अस्पतालों में उनकी ड्यूटी लगाई जाने लगी और वह सप्ताह में दो दिन भाजीपानी में ड्यूटी करती थी जिससे ग्रामीणों का इलाज हो जाता था विशेष रूप से गर्भवती तथा महिला मरीजों की चिकित्सीय सुविधा होती थी लेकिन पिछले कुछ महीनों से उनकी ड्यूटी जुन्नारदेव लगा दी गई है। अब लंबे समय से वह भाजीपानी में मरीजों को सेवाएं नहीं पा रही है। इसके पहले भी जनप्रतिनिधियों ने इस संबंध में उच्च अधिकारियों से चर्चा की थी लेकिन उस समय चुनाव आचार संहिता और अस्थाई व्यवस्था बताकर मामले को टाल दिया गया था। भमोड़ी सरपंच सरस्वती परतेती, जनपद सदस्य श्रद्धा राय, पूर्व सरपंच भाजीपानी ज्योति ठाकुर, सरपंच जाटाछापर सुमित्रा पासवान, पंच घनश्याम मरकाम, श्याम पुआरिया, रामवती बावरिया, अनिता डेहरिया, सुनीता मालवी ने बताया है कि प्राथ स्वा केन्द्र भाजीपानी में डिलेवरी पाइंट भी है और यहां विकास खंड में सबसे अधिक नार्मल डिलेवरी की जाती है लेकिन महिला चिकित्सक के नहीं होने के कारण परेशानी हो रही है इसलिए डा. सुधा बक्शी को भाजीपानी में मूल स्थान पर चिकित्सा सेवाएं देने के लिए निर्देशित किया जाए अन्यथा ग्रामीण आंदोलन के लिए बाध्य होगें।
Published on:
30 Jan 2019 08:00 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
