27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुबह की जगह शाम को आई पातालकोट एक्सप्रेस

एक्सप्रेस को दिल्ली सराय रोहिल्ला के लिए सुबह 10.15 की जगह शाम छह बजे रवाना किया गया।

less than 1 minute read
Google source verification
patrika news

सुबह की जगह शाम को आई पातालकोट एक्सप्रेस


छिंदवाड़ा. पातालकोट एक्सप्रेस लगातार दूसरे दिन रूट डायवर्ट होने की वजह से लेट हुई। यह ट्रेन सोमवार को निर्धारित समय सुबह 9.50 की जगह लगभग साढ़े सात घंटे की देरी से शाम 5.30 पांच बजे छिंदवाड़ा पहुंची। ऐसे में एक्सप्रेस को दिल्ली सराय रोहिल्ला के लिए सुबह 10.15 की जगह शाम छह बजे रवाना किया गया। गौरतलब है कि उप्र के हरदोई में मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरने की वजह से कई ट्रेनों के रूट डायवर्ट किए गए हैं। पातालकोट एक्सप्रेस भी दिल्ली सराय रोहिल्ला से मथुरा के बीच शनिवार व रविवार को डायवर्ट की गई, जिससे ट्रेन की संचालन प्रभावित हुआ। मंगलवार को एक्सप्रेस से भोपाल, दिल्ली की तरफ जाने वाले यात्रियों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। ऐसे में कई यात्रियों ने अपने टिकट भी कैंसिल करा दिए। आरक्षण काउंटर से मिली जानकारी के अनुसार कुछ पांच टिकट कैंसिल किए गए।

पेंट्री कार की मांग उठी
पातालकोट एक्सप्रेस से दिल्ली से छिंदवाड़ा तक सफर करने वाले यात्रियों को ट्रेन में पेंट्री कार न होने की वजह से काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। यात्रियों का कहना था कि इतनी लम्बी दूरी की ट्रेन होने के बावजूद भी पेंट्री कार न होना समझ से परे है।