19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

साढ़े पांच लाख रुपए में 90 दिन रेलवे स्टेशन की सफाई करेगी निजी कंपनी

मॉडल रेलवे स्टेशन के साफ-सफाई का जिम्मा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मंडल ने निजी कम्पनी के हाथों में सौंप दिया है।

2 min read
Google source verification
m0V6

साढ़े पांच लाख रुपए में 90 दिन रेलवे स्टेशन की सफाई करेगी निजी कंपनी


छिंदवाड़ा. मॉडल रेलवे स्टेशन के साफ-सफाई का जिम्मा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मंडल ने निजी कम्पनी के हाथों में सौंप दिया है। एक अक्टूबर से स्टेशन में सफाई व्यवस्था की जिम्मेदारी भी कम्पनी ने सम्भाल ली है। रेलवे स्टेशन के अधिकारियों का कहना है कि कम्पनी के कार्य संतोषजनक पाए जाने पर आगे की कार्यवाही होगी। बुधवार को प्लेटफॉर्म पर स्वच्छता का निरीक्षण हेल्थ इंस्पेक्टर आशीष अल्डक, आरपीएफ थाना प्रभारी मनीष यादव, कामर्शियल इंस्पेक्टर अजीत कुमार एवं जोनल सदस्य अधिवक्ता सत्येन्द्र ठाकुर ने किया।

अब तक चार कर्मचारी कर रहे थे सफाई
जानकारी के अनुसार मॉडल रेलवे स्टेशन की सफाई का जिम्मा अब तक चार रेलवे सफाई कर्मचारियों पर था। ऐसे में स्टेशन पर सफाई भी ठीक ढंग से नहीं हो पा रही थी। यात्री ट्रेनों में अक्सर गंदगी की शिकायत कर रहे थे। मॉडल रेलवे स्टेशन में काफी समय से आउटसोर्सिंग के जरिए सफाई व्यवस्था की मांग भी उठ रही थी। इसे देखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मंडल ने आउटसोर्सिंग के जरिए सफाई कराने का निर्णय लिया।

साढ़े पांच लाख रुपए में हुआ टेंडर
दपूमरे नागपुर मंडल ने ट्रेंडर प्रक्रिया के जरिए छिंदवाड़ा मॉडल रेलवे स्टेशन की सफाई का जिम्मा नागपुर की अतिथि मेडिकली कंपनी को दिया है। जानकारी के अनुसार 90 दिनों के लिए पांच लाख 54 हजार रुपए का टेंडर हुआ है। इसमें कम्पनी प्लेटफॉर्म, स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया, ऑफिस, गुड शेड, ट्रेनों में सफाई व्यवस्था देखेगी। इसके पश्चात कम्पनी का काम संतोषजनक पाए जाने पर मंडल के अधिकारी आगे की सफाई को लेकर निर्णय लेंगे।


आज से पेंचवैली पैसेंजर समेत चलेंगी सभी ट्रेनें
पेंचवैली फास्ट पैसेंजर का गुरुवार से संचालन किया जाएगा। गौरतलब है कि रेलवे ने लगभग एक हफ्ते पहले पॉवरखेड़ा रेलवे स्टेशन में नानइंटर लॉकिंग का कार्य होने के कारण पेंचवैली फास्ट पैसेंजर के आवागमन को रद्द कर दिया था। रेलवे ने दो बार ट्रेन के रद्द करने की तिथि में परिवर्तन किया। जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। रेलवे ने तीन अक्टूबर तक छिंदवाड़ा से इंदौर, इंदौर से भंडारकुंड एवं भंडारकुंड से बैतूल पैसेंजर एवं बैतूल से छिंदवाड़ा पैसेंजर को रद्द किया था। पेंचवैली फास्ट पैसेंजर के रद्द होने के चलते छत्तीसगढ़ कोच भी नहीं जा रही थी। रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार से पेंचवैली फास्ट पैसेंजर में छत्तीसगढ़ कोच लगकर जाएगी। इसके अलावा सुबह भंडारकुंड से बैतुल पैसेंजर भी रवाना किया जाएगा।


किसानों का दल ट्रेन से हरिद्वार रवाना
किसानों का एक दल प्रशिक्षण लेने बुधवार को हरिद्वार के लिए पातालकोट एक्सप्रेस से रवाना हुआ। प्रशिक्षण शिविर का आयोजन पांच से आठ अक्टूबर तक पतंजलि द्वारा किया जा रहा है।