2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Industrial area: कलेक्टर ने सुनी उद्योगपतियों की समस्याएं, मिला समाधान का आश्वासन

- औद्योगिक क्षेत्र लहगडुआ में पेयजल व अतिक्रमण समस्या - असामाजिक तत्व सक्रिय - जिला स्तरीय उद्योग संवर्धन बोर्ड की बैठक

less than 1 minute read
Google source verification
Industrial area

जिला स्तरीय उद्योग संवर्धन बोर्ड की बैठक में मौजूद कलेक्टर व उद्योगपति।

जिला स्तरीय उद्योग संवर्धन बोर्ड की बुधवार को हुई बैठक में उद्योगपतियों ने औद्योगिक जोन की समस्याओं को उठाया और कलेक्टर से उसे हल करने की मांग की।
बैठक में कलेक्टर ने उपस्थित सभी उद्योगपतियों एवं समिति के सदस्यों से जिले में इंडस्ट्री स्थापना के लिए बेहतर वातावरण तैयार करने के संबंध में चर्चा कर पॉलिसी से संबंधित विभिन्न सुझाव लिए और उनकी समस्याएं भी सुनीं । समस्याओं के निराकरण करने कलेक्टर ने महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र दिनेश वरकड़े और आयुक्त नगर पालिक निगम सीपी राय को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। बैठक में लहगडुआ एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकेश नथानी, लहगडुआ एसोसिएशन के सदस्य राजेश जुनेजा, लघु उद्योग भारती संघ के अध्यक्ष सुमेरसिंह नैय्यर , सचिव मनीष कुमार विश्वकर्मा, कोषाध्यक्ष सुधीर शर्मा व जिला संयोजक अमित सूचक सहित संघों के अन्य प्रतिनिधि, उद्यमी व सदस्यगण एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में ये उठाए गए मुद्दे

  • औद्योगिक क्षेत्र लहगडुआ में पानी व असामाजिक तत्वों का जमावड़ा।
  • लहगडुआ के समीप अनधिकृत अतिक्रमण की समस्या।
  • चौखड़ा से अजनिया तक स्ट्रीट लाइट, खजरी क्षेत्र में बिजली के झूलते तारों की समस्या व जल भराव की समस्या।
  • कुछ औद्योगिक इकाइयों में उत्पादन नहीं हो रहा एवं कुछ काफी सालों से बंद हैं।
  • अतरवाड़ा और जमुनिया नेर क्षेत्र में उपलब्ध शासकीय भूमि पर नवीन औद्योगिक क्षेत्र स्थापना की सम्भावना के दृष्टिगत सर्वे करने की जरूरत।
  • मक्का के उत्पादन को देखते हुए मक्का कलस्टर विकसित करने का सुझाव। ताकि स्टार्च व एथेनॉल की इकाइयां स्थापित की जा सकें।