31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पांच माह बाद भक्तों के लिए खुला जाम सांवली हनुमान मंदिर

कोरोना के कारण 5 माह से बंद चमत्कारिक जाम सांवली हनुमान मंदिर के पट अब भक्तों के लिए खोल दिए गए हैं। भक्त दूर से ही प्रतिमा के दर्शन कर सकेंगे। अभिषेक, पूजा की अनुमति नहीं होगी।

less than 1 minute read
Google source verification
Jam Sanwali Hanuman temple

Jam Sanwali Hanuman temple opened for devotees after five months

छिन्दवाड़ा/सौंसर. कोरोना के कारण 5 माह से बंद चमत्कारिक जाम सांवली हनुमान मंदिर के पट अब भक्तों के लिए खोल दिए गए हैं। भक्त दूर से ही प्रतिमा के दर्शन कर सकेंगे। अभिषेक, पूजा की अनुमति नहीं होगी। प्रशासन ने करीब 1 माह पूर्व प्रदेश में सिर्फ चमत्कारी हनुमान मंदिर जाम सांवली को छोड़ कर सभी मंदिरों के पट खोल दिए थे। चंूकि इस मंदिर में महाराष्ट्र से ही अधिक भक्त दर्शनार्थ आते हैं और वहां कोरोना का असर सर्वाधिक होने के कारण जाम सांवली हनुमान मंदिर के पट बंद रखे गए थे। भक्तों की मांग पर ट्रस्ट समिति एवं अनुविभागीय अधिकारी श्रेयांश कुमट की बनाई व्यवस्था के अंतर्गत भक्त मूर्ति के दर्शन कर सकेंगे। भक्त नवनिर्मित मंदिर हॉल में पहुंचकर मूर्ति के दर्शन कर सकेंगे। दर्शन स्थल पर जाली लगाई है । मंदिर में भीड़ नहीं हो इस पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। मंदिर प्रबंधन समिति के प्रमुख हीराजी पटेल ने बताया कि समिति द्वारा दर्शनार्थ समुचित व्यवस्था की गई है । दूसरी ओर इस व्यवस्था से अभी भी भाविक संतुष्ट नहीं हैं । अधिकांश भक्त पूजा अर्चना तथा अभिषेक की उम्मीद लिए आते हैं। लेकिन अभी इसकी मंजूरी नहीं है। यहां पर नागपुर से बड़ी तादाद में भाविक आते हैं । कोरोना के काल में मंदिर बंद होने के दौरान भी भाविक दर्शनार्थ आते रहते थे। बाहर से पूजा अर्चना कर लौट जाते थे । अभी मंदिर के पट खोले गए हैं और दर्शन दूर से ही हो रहे हैं । भक्त पूजा -अर्चना तथा अभिषेक की सुविधा की मांग कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि गत 30 मार्च से कोरोना के कारण चमत्कारी हनुमान मंदिर जाम सावली के पट दर्शनार्थियों के लिए बंद कर दिए थे ।