14 जुलाई 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

जूनियर डॉक्टर डटे है हड़ताल पर, मेडिकल कॉलेज परिसर में बैठे

इंटर्नशिप में मिलने वाला मासिक देय बढ़ाने की मांग कर रहे, जिला अस्पताल व कलेक्ट्रेट पहुंचकर दे चुके है ज्ञापन

medical collage
medical collage

छिंदवाड़ा. मध्यप्रदेश में एमबीबीएस इंटर्नशिप करने वाले 2500 जूनियर डॉक्टर अपने मासिक देय राशि का लेकर हड़ताल पर चले गए है। छिंदवाड़ा मेडिकल कॉलेज के 100 जूनियर डॉक्टर मंगलवार को भी हड़ताल पर डटे रहे, सभी डॉक्टरर्स मेडिकल कॉलेज परिसर में दिन भर बैठे रहेे तथा अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी करते रहे। सोमवार को जूनियर डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज से रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया तथा रैली जिला अस्पताल से कलेक्ट्रेट पहुंचे तथा वहीं पर धरना देते हुए ज्ञापन सौंपा था।

डॉक्टर्स की मांग है कि सभी चिकित्सा सेवा के अंतर्गत एमबीबीएस इंटर्न है, जिनके लिए मध्य प्रदेश सरकार उसे मासिक देय राशि 13,409 रुपए देती है जबकि अन्य राज्यों में वह कई गुना ज्यादा है। वर्तमान में हमें अपनी दैनिक आवश्यकताओं जैसे किराया, भोजन, परिवहन, और अध्ययन सामग्री को पूरा करने में समस्या आ रही है। डॉक्टर्स का कहना है कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती है उनकी हड़ताल लगातार जारी रहेगी।