
पंचायत चुनाव को लेकर कमलनाथ का बड़ा बयान, बोले- भाजपा में डर का माहौल
छिंदवाड़ा. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बुधवार को चार दिवसीय दौरे पर अपने गृहग्राम छिंदवाड़ा पहुंचे। यहां मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने भाजपा पर निशाना साधा। कमलनाथ ने पंचायत चुनाव में आरक्षण नहीं कराने के सवाल पर भाजपा को आड़े हाथों लिया।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने मीडिया से चर्चा में कहा कि, पंचायत चुनाव को लेकर भाजपा में डर है। भाजपा को डर लग रहा है, इसीलिए आरक्षण कराने से बच रही है। भाजपा को हार का डर सता रहा, इसीलिए आरक्षण नहीं कराए जा रहे। कमलनाथ ने कहा कि, हम शुरू से ही चुनाव कराने के पक्ष में है, लेकिन नियमों के आधार पर, लेकिन भाजपा पंचायती राज्य के नियमों को भी दरकिनार कर रही है।
कमलनाथ का सवाल- पंचायत चुनाव के पहले आरक्षण कराना अनिवार्य है तो भाजपा इससे बच क्यों रही है?
पंचायत चुनाव के पहले आरक्षण कराना अनिवार्य है, तो फिर क्यों भाजपा आरक्षण कराने से बच रही है। बता दें कि, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ चार दिवसीय प्रवास पर अपने गृहग्राम छिंदवाड़ा पहुंचे हैं। इस अवधि में यहां वो विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के साथ साथ पार्टी पदाधिकारियों के साथ कई अहम मुद्दों को लेकर बैठक भी करेंगे।
पढ़ें ये खास खबर- सरकारी स्कूलों में निकली हजारों शिक्षकों की भर्ती, ऑनलाइन आवेदन शुरु
Published on:
15 Dec 2021 04:02 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
