5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कांग्रेस पदाधिकारियों के साथ कमलनाथ की बैठक, कहा- मैं नहीं करता खरीद-फरोख्त की राजनीति

-कांग्रेस के समर्पित गढ़ सौंसर में कमलनाथ-कमलनाथ ने पार्टी पदाधिकारियों की ली बैठक-कहा- मैं नहीं करता खरीदने बैचने की राजनीति-कहा- जिले की जनता से ही मेरी ताकत और विश्वास

less than 1 minute read
Google source verification
news

कांग्रेस पदाधिकारियों के साथ कमलनाथ की बैठक, कहा- मैं नहीं करता खरीद फरोख्त की राजनीति

छिंदवाड़ा/ मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में 6 दिवसीय दौरे के दूसरे दिन पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने सौंसर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने सम्पूर्ण प्रदेश में छिंदवाड़ा जिले की सौंसर विधानसभा सीट को कांग्रेस का अभेद गढ़ बताया। उन्होंने कहा कि, यहां की जनता और यहां के कार्यकर्ताओं का समर्पण सदैव उदाहरण बना है और इसलिए मैं हमेशा दावे से कहता हूं, कि मेरे जिले की जनता मेरी ताकत है। मुझे आप सभी के आशीर्वाद से सबकुछ मिला हैं।

पढ़ें ये खास खबर- सरकारी जमीन पर काट दिये प्लॉट और स्कूल, हर महीने वसूलता था लाखों किराया, प्रशासन ने किया जमीदोज


इनके बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता- कमलनाथ

अपनी बात के दौरान पदाधिकारियों को संबोधित करते मंच पर विराजमान कांग्रेस की पूर्व विधायक कमला चौरे को इंगित करते हुए कहा कि, 'आप गवाह है जब स्व. इंदिरा गांधी को गिरफ्तार किया गया था, तो उनकी गिरफ्तारी के विरोध में मेरे साथी स्व. रेवनाथ चौरे ने छिंदवाड़ा जिले में सबसे पहले अपनी गिरफ्तारी दी थी, जिसे भुलाया नहीं जा सकता।'

पढ़ें ये खास खबर- ड्रग माफिया का पॉलिटिकल कनेक्शन : CM शिवराज समेत भाजपा नेताओं के साथ प्रीति जैन के बेटे के फोटो हो रहे वायरल


मैं नहीं करता बैचने-खरीदने की राजनीति

देश व प्रदेश में उपचुनाव किन परिस्थितियों में होना चाहिए परंतु भारतीय जनता पार्टी ने जिस तरह की परिस्थितियों को निर्मित कर प्रदेश के उपचुनाव करवाए हैं, ऐसी अनहोनी देश में कहीं भी और कभी भी नहीं हुई। सारी सौदेबाजी प्रदेश की जनता ने अपनी आंखों से देखी। मैं भी ऐसा कर सकता था, परंतु मैं बैचने-खरीदने की राजनीति नहीं करता। ये बात रविवार को प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने विधानसभा क्षेत्र पांढुर्ना के लक्ष्मी मंगल भवन में आयोजित कांग्रेस की एक महत्वपूर्ण बैठक में कही।