छिंदवाड़ा के केसरीनंदन हनुमान देशभर में चिट्ठी वाले और नारियल वाले हनुमान के नाम से प्रसिद्ध हैं। मान्यता है कि यहां लोग अपनी अर्जी एक कागज पर लिखकर या नारियल के साथ श्री हनुमान को अर्पित करते हैं। अर्जी पूरी होने पर भगवान फिर इनके पास आभार प्रगट करने पहुंचते हैं।