9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

नवनिर्मित टंकी से लीकेज हो रहा पानी

पानी लीकेज होने पर लोगों ने टंकी निर्माण में गुणवत्ताहीन सामग्री के उपयोग की बात कहीं है।

less than 1 minute read
Google source verification
 Leakage water

Leakage water

परासिया. नगर पालिका कार्यालय के पीछे नवनिर्मित उच्च स्तरीय पानी की टंकी में पहले दिन पानी लोड करते समय कई स्थानों से पानी लीकेज हो गया। पानी लीकेज होने पर लोगों ने टंकी निर्माण में गुणवत्ताहीन सामग्री के उपयोग की बात कहीं है। तत्कालीन शहरी विकास मंत्री कमलनाथ ने परासिया शहर में पानी की पर्याप्त व्यवस्था के लिए 29 करोड़ की जल आवर्धन योजना स्वीकृत की थी जिसके अंर्तगत नगर में दो स्थानो पर ओवरहेड पानी टंकी का निर्माण कराया जाना है। नपा कार्यालय के पीछे बनी पानी की टंकी का निर्माण हुए चार वर्ष हो चुके है लेकिन अभी तक नपा ने टंकी की टेस्टिंग नहीं कराई थी। वार्ड निवासी पवन बंदेवार कहते है कि नपा की लापरवाही से लाखों रुपए व्यय कर बनाई गई टंकी में लीकेज हो गया है। इस संबंध में नपा सीएमओ नितिन बिजवे ने बताया कि वह जबलपुर में है उन्हें कोई जानकारी नहीं है।

जल आवर्धन योजना में पानी टंकी का निर्माण किया गया है। लीकेज होने के जांच कराई जानी चाहिए और दोषियों पर कारवाई होनी चाहिए।
राधे सूर्यवंशी, उपाध्यक्ष , नपा परासिया
पानी लोड के बाद कुछ जगहों से सीपेज की समस्या आई है। इस संबंध में ठेकेदार से चर्चा कर मरम्मत और लीक प्रुफ कराया जाएगा।
सतीश डेहरिया, उपयंत्री नपा
चार साल पहले टंकी का निर्माण पूर्ण हो गया था किंतु नपा ने पानी लोड नहीं किया। यदि लीकेज आ रही है तो उसे ठीक कराया जाएगा।
सागर टुपकर, निर्माण एजेंसी संचालक