
Leopard could not be caught even by photo trap camera, cage and dog squad
छिंदवाड़ा/सौंसर. सौंसर के आसपास के गांवों में दो माह से दहशत बने तेंदुए की तलाश जारी है। हालांकि वन विभाग का कहना है कि पिछले चार दिन से मवेशी शिकार की घटना सामने नहीं आई है। संभव है कि तेंदुआ जंगल की ओर चला गया है। तलाश कर रहे हैं। ग्रामीणों से भी सतर्कता बरतने को कहा गया है। तेंदुआ ने दो माह में सायरा, निमनी, काजलवाणी, कढेय्या, पलासपानी, कुड्डम, रामपेठ गांवों में कई मवेशियों का शिकार किया था। जंगल से सटे खेतों में तेंदुए की चहलकदमी से ग्रामीणों में डर बना हुआ था। उन्होंने खेतों में जाना छोड दिया। प्रशासन के निर्देश पर वन विभाग पिछले एक पखवाड़े से तेंदुए की खोज में जुटा है। इसे पकडऩे के लिए पिंजरा लगाया ,फोटो ट्रेप कैमरे लगाए, पर पकड़ में नहीं आया। डॉग स्क्वाड टीम भी फेल साबित हुई। वन परिक्षेत्र अधिकारी सौंसर शिवशंकर चतुर्वेदी का कहना है कि उचित माध्यमों से तेंदुए की खोज कर रहे हैं । तेंदुआ क्षेत्र में दिखाई नहीं दे रहा है। चार दिन से क्षेत्र में मवेशी का शिकार नहीं हुआ है। संभावना है कि तेंदुआ वन क्षेत्र में चला गया है। फिर भी वन हमला सतत सावधानी बरतते हुए खोजबीन कर रहा है।
Published on:
03 Mar 2024 11:09 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
