2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फोटो ट्रेप कैमरे, पिंजरा और डॉग स्क्वाड की पकड़ में भी नहीं आया तेंदुआ

प्रशासन के निर्देश पर वन विभाग पिछले एक पखवाड़े से तेंदुए की खोज में जुटा है। इसे पकडऩे के लिए पिंजरा लगाया ,फोटो ट्रेप कैमरे लगाए, पर पकड़ में नहीं आया। डॉग स्क्वाड टीम भी फेल साबित हुई।

less than 1 minute read
Google source verification
leopord2.jpg

Leopard could not be caught even by photo trap camera, cage and dog squad

छिंदवाड़ा/सौंसर. सौंसर के आसपास के गांवों में दो माह से दहशत बने तेंदुए की तलाश जारी है। हालांकि वन विभाग का कहना है कि पिछले चार दिन से मवेशी शिकार की घटना सामने नहीं आई है। संभव है कि तेंदुआ जंगल की ओर चला गया है। तलाश कर रहे हैं। ग्रामीणों से भी सतर्कता बरतने को कहा गया है। तेंदुआ ने दो माह में सायरा, निमनी, काजलवाणी, कढेय्या, पलासपानी, कुड्डम, रामपेठ गांवों में कई मवेशियों का शिकार किया था। जंगल से सटे खेतों में तेंदुए की चहलकदमी से ग्रामीणों में डर बना हुआ था। उन्होंने खेतों में जाना छोड दिया। प्रशासन के निर्देश पर वन विभाग पिछले एक पखवाड़े से तेंदुए की खोज में जुटा है। इसे पकडऩे के लिए पिंजरा लगाया ,फोटो ट्रेप कैमरे लगाए, पर पकड़ में नहीं आया। डॉग स्क्वाड टीम भी फेल साबित हुई। वन परिक्षेत्र अधिकारी सौंसर शिवशंकर चतुर्वेदी का कहना है कि उचित माध्यमों से तेंदुए की खोज कर रहे हैं । तेंदुआ क्षेत्र में दिखाई नहीं दे रहा है। चार दिन से क्षेत्र में मवेशी का शिकार नहीं हुआ है। संभावना है कि तेंदुआ वन क्षेत्र में चला गया है। फिर भी वन हमला सतत सावधानी बरतते हुए खोजबीन कर रहा है।