31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हर्रई-सिवनी मार्ग में माचा नदी ओवरफ्लो,पुल पर पानी होने से टूटा गांवों का संपर्क

हर्र्रई-सिवनी मार्ग पर माचा नदी ओवरफ्लो हो कर बहती रही। सुबह पुल पर पानी होने से ग्राम करैया, बडाबोह, गौरपानी समेत लगभग 10 गांवों का संपर्क टूट गया।

2 min read
Google source verification

पूरे जिले में सोमवार को बारिश का कहर जारी रहा। हर्रई विकासखंड में मूसलाधार बारिश से हर्र्रई-सिवनी मार्ग पर माचा नदी ओवरफ्लो हो कर बहती रही। सुबह पुल पर पानी होने से ग्राम करैया, बडाबोह, गौरपानी समेत लगभग 10 गांवों का संपर्क टूट गया। प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर बेरिकेट्स लगाए। दोपहर में पानी उतरने पर गांवों का संपर्क बहाल हो पाया।


शहर समेत पूरे जिले में अल सुबह से ही बारिश का सिलसिला जारी रहा। नदी-नाले उफान पर रहे। कई मार्ग पर पानी ओवरफ्लो होकर बहता रहा। हर्रई के पास सिवनी मार्ग पर माचा नदी कई घंटे मार्ग अवरूद्ध कर ग्रामीणों का आवागमन रोके रही। इससे क्षेत्रीय गांव प्रभावित रहे। पानी उतरने पर ही मार्ग का संपर्क बहाल हो पाया। मौसम विभाग के अनुसार 8 जुलाई एवं 9 जुलाई को बिजली, तूफान के साथ बहुत भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया गया है। बारिश के कारण सडक़ों की स्थिति खराब हो गई, पुलों पर पानी भर गया।


धनौरा-बारहबरियारी रोड खराब, मुश्किल में राहगीर


धनौरा-बारहबरियारी पुर्नवास से हिवरखेड़ी जानेवाली सडक़ खराब है। इस बारिश में ग्रामीणों का चलना मुश्किल हो गया है। करीब 3 किमी इस सडक़ को जल संसाधन विभाग ने बनवाया था। धनौरा सरपंच परसराम वर्मा ने बताया कि सडक़ जर्जर और बदहाल है। उस पर बारिश से और स्थिति खराब हो गई है। इसका मुद्दा प्रशासन के समक्ष में उठाया जा चुका है। फिर भी ध्यान नहीं दिया गया है।

बारिश में सूखे पेड़ चित्रकूट कॉम्पलेक्स में गिरा


चित्रकूट कॉम्प्लेक्स नागपुर रोड से लगे चर्च में स्थित कई बड़े वृक्ष सूख गए है। इस समय बारिश में हादसों को न्यौता दे रहे है। पीपल के पेड़ चित्रकूट कॉम्प्लेक्स में बने मकानों की छतों को घेर लिया है। ऐसे ही घटना सोमवार को को हुई। सूखे पेड़ बड़ी डाली चित्रकूट कॉम्प्लेक्स में रह रहे निवासियों के घर पर गिरी। कोई जन धन की हानि नहीं हुई। कॉलोनी के रहवासियों ने नगर निगम से घरों पर पेड़ों की शाखाओं को किसी अप्रिय घटना के पूर्व संज्ञान में लेने का आग्रह किया है।


केवल 20 प्रतिशत भरा माचागोरा बांध

इस बारिश में माचागोरा बांध अभी तक केवल 20 फीसदी ही भर पाया। बांध का स्तर 617.26 मीटर पर ही भर पाया। जल संसाधन विभाग के अनुसार अभी डैम में पानी भराव की शुरुआत हुई है। अगस्त में डैम के पूरा भरने की संभावना है। इस बार गर्मी में माचागोरा बांध से पानी सिवनी जिले में भेजा गया था। बाद में कलेक्टर के आदेश पर बांध के गेट बंद कर दिए गए।

कन्हरगांव डैम में 20 सेमी बढ़ा पानी


शहर से जुड़े दूसरे बड़े बांध कन्हरगांव जलाशय में पानी का स्तर 20 सेमी बढ़ा। एक दिन पहले डैम का स्तर 708.20 मीटर पर था। सोमवार को सुबह 8 बजे डैम का स्तर 708.40 मीटर पर रहा। डैम में अभी पर्याप्त पानी नहीं आया है। फिलहाल अगस्त में ही डैम का स्तर बढ़ जाने की उम्मीद की जा रही है।