22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रंगोली बनाकर दिया स्वच्छता का संदेश

स्वास्थ्य विभाग भी अस्पताल में आने वाले मरीजों और उनके परिजनों से साफ -सफाई रखने के लिए जागरूक कर रहा है। इस अभियान के अंतर्गत ग्रामीण आशा कार्यकर्ताओ

2 min read
Google source verification
chhindwara news

cleanliness made by Rangoli

छिंदवाड़ा. पांढुर्ना. स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत सिविल अस्पताल में आशा कार्यकर्ताओं और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने मिलकर रांगोली बनाकर स्वच्छता का संदेश दिया। 15 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है।
इस श्रंखला में स्वास्थ्य विभाग भी अस्पताल में आने वाले मरीजों और उनके परिजनों से साफ -सफाई रखने के लिए जागरूक कर रहा है। इस अभियान के अंतर्गत ग्रामीण आशा कार्यकर्ताओं और स्टॉफ नर्स ने सुंदर रांगोली बनाई। इसके बाद बीएमओ डॉ एचपी चौहान ने सभी कार्यकर्ताओं को राष्ट्र के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझकर गांव-गांव को अपने घर की तरह स्वच्छ रखने की शपथ दिलायी। स्वास्थ्य विभाग ने सबसे सुंदर रांगोली बनाने वाली कार्यकर्ता पारडी की पिंकी तायवाड़े को प्रथम, खापरखेड़ा की सुजाता बागड़े को द्वितीय और सिवनी की निर्मला डाले को तृतीय स्थान मिलने पर प्रमाण पत्र सौंपा गया।
उपाध्याय जयंती पर की सफाई
बोरगांव. दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर प्रभाकर बोबड़े की अध्यक्षता और महाकौशल प्राधिकरण के उपाध्यक्ष संतोष जैन, सरपंच चंपा बाई परिहार, भाजपा मंडल अध्यक्ष बाबा भाऊ मंडल, उपाध्यक्ष डॉक्टर गमे, वरिष्ठ नागरिक मंगल सिंह लोहितकर, धनराज, धीरेंद्र करडमारे की उपस्थिति में सफाई अभियान चलाया गया।
सिद्धान्तों पर अडिग रहेंगे कार्यकर्ता
रामाकोना. पंडित दीनदयाल उपाधयाय के शताव्दी वर्ष पर जयंती मनाई गई। उनके जीवनकाल से कार्यकर्ताओं को अवगत कराया गया। कार्यक्रम में अध्यक्ष प्रकाश वाघमारे, शशिकांत गोले, डॉ गुलाबराव पांडे, गगन गोहेल, रवि निरगुडे, राजेश ठाकुर, पवन सिंगनापुरे, सुरेश जैवार, आकाश समेत अन्य उपसिथत रहे।
नगर में स्वच्छता सप्ताह का आयोजन
पिपलानारायणवार ञ्च पत्रिका. नगर में दीनदयाल उपाध्याय की जयन्ती पर 25 सितम्बर से 2 अक्टूबर गांधी जयंती तक स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत जन भागीदारी से स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें जनप्रतिनिधि एवं स्काउट छात्र अपना योगदान दे रहे हैं। दूसरे चरण में राम मंदिर चौक से सफाई करते हुए बड़ चौक होते हुए, मेन रोड गोहटान रोड विद्यालय परिसर की सफाई की। इस अभियान के अन्तर्गत प्रतिदिन प्रत्येक वार्ड में दो घंटा सफाई का कार्य जन सहयोग से किया जाएगा।