नाबालिग ने की थी घड़ी की चोरी
दरअसल,
पांढुर्णा जिले के मोहगांव में कुछ नाबालिग लड़कों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया था। ग्रामीणों ने उनपर चोरी का आरोप लगाकर उनमें से एक नाबालिग को उल्टा लटकाकर मारा और फिर उसके नीचे कोयले की छोटी भट्टी रखकर उसे लाल मिर्च का दिया। जब नाबालिग के पिता को इस बात का पता चला तो उसने तुरंत इसकी शिकायत पास के पुलिस थाने में की। पुलिस ने जांच कर गांव में पूछताछ की और 3 लोगों को गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़े – एमपी में छठ पूजा पर मशहूर भोजपुरी गायिका का होगा कार्यक्रम, इस शहर में बिखेरेंगी जलवा कमलनाथ ने की निंदा
इस घटना को लेकर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के कद्दावर नेता कमलनाथ ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट लिखा है जिसमे उन्होंने घटना की निंदा करते हुए अपराधियों पर कड़ी करवाई करने की मांग की। उन्होंने लिखा कि ‘पांढुर्णा में छोटे बच्चे को उल्टा लटकाकर पीटने और उसके बाद दो बच्चों को मिर्ची का धुआं लगाने का वीडियो सामने आया है। यह घटना अत्यंत निंदनीय है। सभ्य समाज में ऐसी किसी हरकत के लिए कोई जगह नहीं है। मैं स्थानीय प्रशासन से इस मामले के सभी दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग करता हूं।”