7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कमलनाथ का हाथ छोड़ेंगे एक और करीबी विधायक ! सामने आई तस्वीर से मची हलचल

mp news: छिंदवाड़ा में कांग्रेस की हार के बाद लगातार कमजोर हो रहे कमलनाथ को एक और करीबी विधायक दे सकते हैं बड़ा झटका...।

2 min read
Google source verification
kamal nath

mp news: मध्यप्रदेश की सियासत में एक बार फिर छिंदवाड़ा (Chhindwara) से आई एक खबर ने हलचल बढ़ा दी है। खबर है कि कमलनाथ (Kamal nath) के एक और करीबी विधायक जल्द ही उनका और कांग्रेस का हाथ छोड़ सकते हैं। छिंदवाड़ा में हार के बाद लगातार कमलनाथ का साथ उनके सभी करीबी छोड़ चुके हैं जिससे वो कमजोर पड़ते नजर आ रहे हैं और ऐसे में अगर अब एक और विधायक उनका साथ छोड़ते हैं तो ये कांग्रेस और कमलनाथ के लिए बड़ा झटका हो सकता है। आखिर ये चर्चा क्यों उठ रही है चलिए बताते हैं…

छिंदवाड़ा से अलग होकर पांढुर्णा को जिला बनने के 1 साल एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जिसने राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं को जोर दे दिया है। ये तस्वीर कांग्रेस विधायक निलेश उइके की है जो कमलनाथ का किला ध्वस्त करने वाले भाजपा सांसद विवेक बंटी के साथ की है। निलेश उइके सांसद बंटी साहू की गाड़ी में नजर आए हहैं और दोनों एक ही गाड़ी में बैठकर रविवार को भाजपा के विशेष अभियान तहत लगाए गए स्वास्थ्य शिविर में पहुंचे थे। पालखेड़ में लगाए गए इस स्वास्थ्य शिविर में निलेश उइकी की सांसद बंटी साहू के साथ मौजूदगी को देखकर ये कयास लगाए जाने लगे हैं कि निलेश उइकी भी जल्द ही कमलनाथ और कांग्रेस से किनारा कर 'कमल' थाम सकते हैं।


यह भी पढ़ें- अब बागेश्वर धाम में दूषित प्रसाद का शक, कई जगहों पर छापेमारी


तस्वीर सामने आती ही राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म हो चुका है। अटकलें लगाई जाने लगी हैं लेकिन बता दें कि ये महज अटकलें ही हैं और अभी तक न तो विधायक निलेश उइके ने और न ही सांसद बंटी साहू ने कुछ कहा है। लेकिन राजनीतिक पंडितों की मानें तो कुछ खिचड़ी तो जरूर दोनों के बीच पक रही है।

यह भी पढ़ें- एमपी में किले के पास निकले सोने के सिक्के! खुदाई करने उमड़ पड़ा पूरा गांव