सिंगोड़ी (छिंदवाड़ा). भुजलिया पर्व सिंगोड़ी में हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर सिंगोड़ी दुर्गा मंदिर प्रांगण से चल समारोह का ऐतिहासिक जुलुस निकाला गया। इस दौरान शैला नृत्य अखाड़ा का प्रदर्शन, वीर-आल्हा उदल मामा माहिल पृथ्वीराज चौहान का मुखौटा पहने घोड़े पर सवार थे जो आकर्षण केंद्र रहे जिस का समापन कबीरवाड़ा में हुआ। जहां पर मंच से अतिथियों को संबोधित किया गया सार्वजनिक भुजलिया उत्सव समिति सिंगोड़ी में पिछले कई वर्षों से परंपरानुसार रक्षाबंधन के एक दिन बाद भुजलिया पर्व के रूप में मनाया जाता है। गृहणियों से संबंधित दुकानें ज्यादा तादात में लगी रहती है मेला के दौरान महिला को जमकर खरीदारी करते नजर आए। इस अवसर पर अमरवाडा, छिंदवाड़ा समेत सिंगोली के जनप्रतिनिधि वह हजारों की संख्या में लोग उपस्थित थे।