
छिंदवाड़ा. माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा घोषित किए गए 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम में इस बार छिंदवाड़ा विकासखंड के विद्यार्थी सबसे अधिक अनुत्तीर्ण हुए हैं। जबकि ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। यह तब है जब ग्रामीण क्षेत्र में सुविधाएं सीमित हैं। सुख-सुविधाएं शहर की अपेक्षा कम ही मिलती हैं। इन सबके बावजूद इस बार ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों ने अच्छी सफलता अर्जित की है। हालांकि 10वीं एवं 12वीं में सबसे ज्यादा छिंदवाड़ा विकासखंड से 1092 एवं 1027 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। विकासखंडवार आंकड़ों पर नजर डालें तो 10वीं में जुन्नारदेव में 728 विद्यार्थी, पांढुर्ना में 253, चौरई में 613, बिछुआ में 447, तामिया में 466, अमरवाड़ा में 361, परासिया में 659, छिंदवाड़ा में 1092, मोहखेड़ में 705, हर्रई में 327, सौंसर में 479 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। जबकि 12वीं में जुन्नारदेव में 628, पांढुर्ना में 641, चौरई में 580, बिछुआ एवं तामिया में 1016, अमरवाड़ा में 322, परासिया में 518, छिंदवाड़ा में 1027, मोहखेड़ में 554, हर्रई में 284 एवं सौंसर में 309 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। अनुत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों की संख्या की बात करें तो इस बार 10वीं में छिंदवाड़ा विकासखंड के विद्यार्थी पढ़ाई में कमजोर निकले और सबसे अधिक 878 विद्यार्थी अनुत्तीर्ण हुए। इस विकासखंड में पूरक प्राप्त विद्यार्थियों की भी संख्या सबसे अधिक 306 रही। वहीं 12वीं में भी सबसे अधिक छिंदवाड़ा विकासखंड के 661 विद्यार्थी अनुत्तीर्ण हुए। 12वीं में सबसे अधिक परासिया विकासखंड के 491 विद्यार्थियों को पूरक आई है।
विकासखंड 10वीं में रिजल्ट अनुत्तीर्ण पूरक प्राप्त
जुन्नारदेव 69 प्रतिशत 362 261
पांढुर्ना 71 466 165
चौरई 61 522 201
बिछुआ 80 136 73
तामिया 64 418 194
अमरवाड़ा 43 778 268
परासिया 55 775 257
छिंदवाड़ा 60 878 306
मोहखेड़ 60 578 255
हर्रई 69 207 137
सौंसर 63 21 115
----------------------------------
विकासखंड 12वीं में रिजल्ट अनुत्तीर्ण की संख्या पूरक प्राप्तसंख्या जुन्नारदेव 70.00 प्रतिशत 224 विद्यार्थी 225 विद्यार्थी
पांढुर्ना 58.11 प्रतिशत 446 251
चौरई 63.04 286 216
बिछुआ एवं तामिया 67.87 389 381
अमरवाड़ा 47.62 477 281
परासिया 46.34 659 491
छिंदवाड़ा 59.00 661 386
मोहखेड़ 51.57 496 341
हर्रई 63.71 197 188
सौंसर 52.19 प्रतिशत 319 विद्यार्थी 133 विद्यार्थी
Published on:
31 May 2023 01:55 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
