
मध्यप्रदेश चुनाव 2023
छिंदवाड़ा। सातों विधानसभा चुनाव में प्रचार-प्रसार तेज हो गया है। उम्मीदवार और कार्यकर्ता हाथों में झंडे-बैनर थामे ढोल बाजों के साथ घर-घर पहुंच रहे हैं, तो वहीं चुनावी सभाएं भी कर रहे हैं। इससे अब उनका चुनाव खर्च भी बढऩे लगा है। कांग्रेस, भाजपा समेत अन्य दलों के प्रत्याशियों ने नामांकन के बाद अपना पहला व्यय निर्वाचन अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत किया है।
इस व्यय में हैंडबिल, पोस्टर, वीडियो, ऑडियो, लाउड स्पीकर, इलेक्ट्रॉनिक व प्रिंट मीडिया, वाहन व्यय, द्वार तोरन, कट आउट, बैनर, नेताओं व अन्य पार्टी पदाधिकारियों के दौरे, हेलीकॉप्टर व्यय, कार्यकर्ताओं के विविध खर्च शामिल किए गए हैं। इन व्यय को देखने से साफ है कि छिंदवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी ने कांग्रेस उम्मीदवार से ज्यादा राशि प्रस्तुत की है। इसी तरह अमरवाड़ा, चौरई, सौंसर में भी ज्यादा खर्च हुआ है, जबकि जुन्नारदेव, परासिया और पांढुर्ना विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशियों का खर्च ज्यादा है।
विधानसभा चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग की व्यवस्था यह है कि उम्मीदवार चुनाव प्रचार में सभाएं, रैली, जनसंपर्क समेत अन्य मद में हो रही खर्च की राशि का ब्योरा प्रस्तुत करते हैं, तो प्रशासन के कर्मचारियों की टीम अलग हिसाब-किताब रख रही है। चुनाव के अंत में जब हर उम्मीदवार का हिसाब-किताब फाइनल होगा, तब प्रशासनिक टीम का रजिस्टर से मिलान होगा।
भाजपा का वाहन खर्च ज्यादा
विधानसभा चुनाव के दौरान नेताओं के हेलीकॉप्टर खर्च पर कांग्रेस ने अब तक 95148 रुपए तथा भाजपा ने 7914 रुपए खर्च का ब्योरा दिया है। चुनाव प्रचार में अलग-अलग वाहनों में कांग्रेस ने 12 लाख 95 हजार 760 रुपए तथा भाजपा के 13 लाख 90 हजार 530 रुपए खर्च किए हैं।
दूसरे दलों और निर्दलीयों ने खर्च किए 24 लाख
बहुजन मुक्ति मोर्चा, बहुजन आघाड़ी, बसपा, पीपल्स पार्टी, राष्ट्रीय गोंडवाना पार्टी, समाजवादी पार्टी, अखिल भारतीय गोंडवाना पार्टी, अहिंसा समाज पार्टी, आरपीआई, आजाद समाज पार्टी, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी और निर्दलीय समेत 64 उम्मीदवार मैदान में हैं। उन्होंने अब तक 24 लाख 20 हजार 847 रुपए खर्च का ब्योरा दिया है।
इनमें जनसभा व जुलूस पर
90982 रुपए, हैडबिल, पोस्टर, वीडियो, ऑडियो, लाउड स्पीकर पर 633860 रुपए, वाहन व्यय 1276600 रुपए, द्वार तोरन, कट आउट, बैनर 22140 रुपए व विविध खर्च 391830 रुपए शामिल हैं।
Published on:
09 Nov 2023 10:20 am
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
