5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

catch_icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP News : बर्थडे पार्टी के नाम पर छलकाए रहे थे जाम, फिर पुलिस ने पहुंचकर कर दिया ये काम

Chhindwara News : एमपी के छिंदवाड़ा में शराब का लाइसेंस न लेने और अवैध रुप से हुक्का पीने पर बड़ी कार्रवाई की गई है। इसमें 11 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
chhindwara news

मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा से एक बड़ा मामला सामने आया है। जहां के पाल्म रिसॉर्ट में एक युवक के जन्मदिन की पार्टी चल रही थी। जिसमें शहर के कई बड़े अमीरों के बच्चे भी शामिल हुए थे। बर्थडे पार्टी में केक तो काटा गया लेकिन किसी को खिलाया नहीं गया। हां ये सुनकर आप हैरान हो सकते हैं लेकिन केक खिलाने की जगह रिसोर्ट में हुक्का और मंहगी शराबें परोसी गई।

बता दें कि, वर्तमान में आचार संहिता लगी हुई है। जिसके कारण जिला प्रशासन से पार्टी करने के लिए परमिशन लेना जरुरी है। अगर ऐसा नहीं होता है तो ये पार्टी अवैध मानी जाती है। जानकारी सामने निकाल कर आ रही है कि जो लड़के-लड़कियां इस पार्टी में शामिल थे। उन्हें इसकी जानकारी नहीं थी। इधर रिसोर्ट संचालक ने भी आबकारी विभाग से शराब परोसने का लाइसेंस नहीं जारी करवाया था।

Indore Satta Bazar : सट्टा बाजार ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी, इन तीन सीटों पर हो सकता है बड़ा उलटफेर

पुलिस ने 11 लोगों पर मामला दर्ज किया


बर्थडे पार्टी में शराब का लाइसेंस नहीं होने और अवैध रुप से हुक्का पिलाए जाने पर पुलिस ने 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस दौरान मंहगी-मंहगी शराब भी जब्त की गई है। पुलिस पहले भी कई ऐसे मामलों में दबिश देकर कई लोगों को पकड़ चुकी है। बीते दिनों इंदौर में भी पुलिस बड़ी कार्रवाई की थी।