
MP News: मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले से बड़ा मामला सामने आया है। जहां एक शिक्षक का पीएफ फंड निकलवाने के लिए बाबू ने रिश्वत मांगी थी। जिसे लोकायुक्त पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया है। बाबू बीईओ कार्यालय में कार्यरत है।
जानकारी के मुताबिक, शिक्षक बलिराम भारती को अपने पीएफ अकाउंट से 8 लाख 85 हजार रुपये निकालने थे। जिसकी एवज में क्लर्क सतीश तिवारी ने उससे 30 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। जिसके बाद 28 हजार रुपए में बात तय हुई थी। जिसके 10 हजार रुपए देने शिक्षक बाबू के ऑफिस गया था।
जैसे ही शिक्षक ने 10 हजार रुपए बाबू को दिए। तुरंत ही लोकायुक्त की टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। इस पूरे मामले पर पुलिस लोकायुक्त जबलपुर के डीएसपी दिलीप झरबड़े ने बताया कि आरोपी सतीश तिवारी सहायक ग्रेड-3 कार्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी तमिया जिल छिंदवाड़ा में पदस्थ है। आवेदक बलिराम भारती की शिकायत पर शुक्रवार को ट्रैप करके 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है।
Updated on:
27 Sept 2024 07:28 pm
Published on:
27 Sept 2024 07:27 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
