30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP News: पीएफ निकालने के लिए बाबू ने मांगी घूस, लोकायुक्त ने धर दबोचा

MP News: मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में एक बाबू रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ाया है। वह पीएफ निकलवाने के नाम पर शिक्षक से घूंस ले रहा था।

less than 1 minute read
Google source verification
mp news

MP News: मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले से बड़ा मामला सामने आया है। जहां एक शिक्षक का पीएफ फंड निकलवाने के लिए बाबू ने रिश्वत मांगी थी। जिसे लोकायुक्त पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया है। बाबू बीईओ कार्यालय में कार्यरत है।

जानकारी के मुताबिक, शिक्षक बलिराम भारती को अपने पीएफ अकाउंट से 8 लाख 85 हजार रुपये निकालने थे। जिसकी एवज में क्लर्क सतीश तिवारी ने उससे 30 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। जिसके बाद 28 हजार रुपए में बात तय हुई थी। जिसके 10 हजार रुपए देने शिक्षक बाबू के ऑफिस गया था।

10 हजार की रिश्वत लेते बाबू पकड़ाया


जैसे ही शिक्षक ने 10 हजार रुपए बाबू को दिए। तुरंत ही लोकायुक्त की टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। इस पूरे मामले पर पुलिस लोकायुक्त जबलपुर के डीएसपी दिलीप झरबड़े ने बताया कि आरोपी सतीश तिवारी सहायक ग्रेड-3 कार्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी तमिया जिल छिंदवाड़ा में पदस्थ है। आवेदक बलिराम भारती की शिकायत पर शुक्रवार को ट्रैप करके 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है।